मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में जिला अस्पताल के सुरक्षा कर्मियों की गुंडागर्दी, मरीज और परिजनों के साथ की मारपीट, VIDEO VIRAL - सीहोर महिला गार्ड ने मरीज के परिवार को पीटा

सीहोर के शासकीय जिला अस्पताल में मरीज और उसके परिजनों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है.

sehore district hospital guard hooliganism
सीहोर जिला अस्पताल के गार्ड ने की गुंडागर्दी

By

Published : Jun 17, 2023, 3:33 PM IST

सीहोर जिला अस्पताल के गार्ड ने की गुंडागर्दी

सीहोर।मध्य प्रदेश केसीहोर जिले के शासकीय जिला चिकित्सालय से एक वीडियो सामने आया है. ट्रामा सेंटर में शनिवार की सुबह लगभग 10 बजे गुंडागर्दी देखने को मिली. अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डों ने मरीज और उसके परिजनों के साथ मारपीट की है. मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि सिविल सर्जन का कहना है कि महिला गार्ड से बदसलूकी की गई थी, जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने मरीज और उसके परिजनों के साथ मारपीट की.

सीहोर में सुरक्षा कर्मियों की गुंडागर्दी: जानकारी के अनुसार हमेशा से अव्यवस्थाओं के लिए चर्चित रहने वाला सीहोर जिला चिकित्सालय ट्रामा सेंटर अब एक नए विवाद से जुड़ गया है. यहां आने वाले मरीज और परिजन भी अब सुरक्षित नहीं है. बताया गया है कि शनिवार की सुबह मरीज और परिजन अस्पताल पहुंचे थे, यहां सुरक्षा के लिए तैनात सुरक्षा गार्डों ने मरीज और परिजनों के साथ बड़ी बेरहमी के साथ मारपीट की. मारपीट के वीडियो में कुछ नजारा ऐसा दिख रहा है कि अस्पताल के गार्ड सुरक्षा करने की वजह खुलेआम गुंडागर्दी कर रहे हैं.

पढ़ें ये खबरें...

महिला सुरक्षा गार्ड के साथ अभद्रता:इस संबंध में शासकीय जिला चिकित्सालय ट्रॉमा सेंटर के सिविल सर्जन डॉ. प्रवीर गुप्ता ने कहा कि "जिस समय यह घटना हुई वह राउंड पर थे. उन्हें स्टाफ द्वारा जानकारी दी गई कि मरीज और परिजन जो अस्पताल आए थे उन्होंने एक महिला सुरक्षा गार्ड के साथ अभद्र व्यवहार किया था. इसलिए मामले में अब मरीज और परिजनों के खिलाफ पुलिस में शिकायत करने की बात कही गई है. सुरक्षा गार्डों पर लग रहे आरोपों को सिविल सर्जन ने इनकार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details