सीहोर। जिला अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र के बनाने के नाम पर आवेदनकर्ता से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. जहां प्रमाण पत्र बनाने वाले कर्मचारी ने फरियादी से पैसे की मांग की गई. कर्मचारी के पैसे के लेनदेन का वीडियो भी सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक जिला अस्पताल में जन्म प्रमाण पत्र के नाम पर तीन-तीन सौ रुपए वसूले जा रहे हैं. आलम यह है कि अगर कोई हितग्राही प्रमाण पत्र बनाने वाले कर्मचारी को पैसे ना दे तो उससे कई दिनों तक अस्पताल के चक्कर लगवाए जाते हैं. मामले को लेकर जिम्मेदार भी पल्ला झाड़ते हुए नजर आए. (Sehore bribe video) (MP Hospital News)
सीहोर जिला अस्पताल में रिश्वत का खेल MP Sheopur रिश्वत लेने के बाद भी काम नहीं कराया तो पंचायत सचिव के साथ युवक ने की गाली-गलौज
प्रमाण पत्र के नाम पर पैसों का खेल: इछावर बृजिश नगर निवासी गणेश मेवाडा अपनी बेटी के जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कई दिनों से जिला अस्पताल सीहोर में चक्कर काट रहे थे, लेकिन हर बार गणेश को किसी कागज की कमी का हवाला देकर बिना जन्म प्रमाण पत्र के ही अपने घर लौटा दिया जाता था. फिर गणेश को जिला अस्पताल के एक कर्मचारी ने बताया जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए यहां पैसे लगते हैं. गणेश से प्रमाण पत्र बनाने वाले कर्मचारी से 300 रुपए में जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए डील हो गई. जो जन्म प्रमाण पत्र गणेश को 20 दिन में भी नहीं मिल पाया था वह 300 रुपए देकर मात्र आधे घंटे में मिल गया. पैसे के लेनदेन का वीडियो गणेश ने अपने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं कि किस तरीके से जन्म प्रमाण पत्र के नाम से खुलेआम रिश्वत ली जा रही है. (Sehore district hospital) (MP News)
अस्पताल प्रशासन ने झाड़ा पल्ला: मामला अस्पताल के सिविल सर्जन प्रवीर गुप्ता के सामने आया तो इस मामले पर सिविल सर्जन ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि, यह पैसे लेने वाले कर्मचारी प्राइवेट कंपनी विजन की ओर से रखे गए हैं इन पर शीघ्र ही कार्रवाई की जाएगी. जानकारी के मुताबिक पिछले कई दिनों से शहरवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से जिला अस्पताल की अव्यवस्थाओं से सीहोर के जिला कलेक्टर एव मुख्य चिकित्सा अधिकारी सीहोर को अवगत भी कराया गया था. जिसे जिला प्रशासन ने अस्पताल के मामलों को गंभीरता से नहीं लिया. जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए यह रिश्वत का खेल कई दिनों से जारी था. जिसकी भनक जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों को भी नहीं लगी. (Sehore district hospital bribery) (bribery birth certificate in MP) (MP Hospital News)