सीहोर। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जिले का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है. उन्होंने बताया कि अब तक जिले में कुल 1 हजार 305 सेंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. जबकि सोमवार को 31 सैंपल जांच के लिए गए है जिनमें से 13 कोरोना सैंपल वार्ड नंबर 27 सब्जी मंडी के और पांच सैंपल गल्ला मंडी, 10 सैंपल जिला चिकित्सालय स्टाफ के तथा 3 सैंपल आईसोलेशन वार्ड के शामिल हैं.
सीहोरः स्वास्थ्य विभाग जारी किया हेल्थ बुलेटिन, जिले में बचे हैं कोरोना के चार मरीज - सीहोर समाचार
सीहोर जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर डेहरिया ने जिले का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि फिलहाल कोरोना के मामले में जिले की स्थिति बेहतर है.
लिए गए सैंपलों में 13 सैंपल जिला चिकित्सालय में स्थित ट्रूनेट मशीन पर जांच के लिए लगाए गए हैं. जबकि 18 सैंपल जांच के लिए भोपाल भेजे गए हैं. जिले में पॉजीटिव मरीजों की संख्या वर्तमान में 4 है जिसमें एक का उपचार कोविड केयर सेंटर में चल रहा है, एक मरीज का उपचार भोपाल में तथा दो कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों का उपचार इंदौर में चल रहा है.
जिले में अन्य देशों से सीहोर पहुंचे कुल व्यक्तियों की संख्या 232 है जिनमें से 184 लोगों की अब तक स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा की जा चुकी है. पिछले 24 घंटों के दौरान एक भी ऐसे व्यक्ति की पहचान नहीं की गई जो अन्य राज्यों और अन्य जिलों से लौटे थे. जिले में अब तक होम कोरेंटाईन किए गए व्यक्तियों की संख्या 43 हजार 913 है.