मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sehore Crime News: बेटे ने की मां के प्रेमी की हत्या, अवैध संबंध का मामला - महिला से प्रेम प्रसंग था

बुदनी में बेटे ने मां के प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को दो घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.

Budni police revealed  murder
बुदनी में हत्या का खुलासा

By

Published : Apr 12, 2023, 10:37 PM IST

बुदनी पुलिस ने की हत्या का खुलासा

सीहोर।बुदनी के गांव खण्डवाड़ में बीती रात कुआर सिंह की हत्या कर दी गई. बुदनी पुलिस ने हत्या के आरोपी को दो घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है. कुआर सिंह का गांव की ही महिला से प्रेम प्रसंग था, जो महिला के जवान बेटे को पसंद नहीं था. इसी सिलसिले में बीती रात 9 बजे के लगभग आरोपी सुनील ने अपनी मां को कुआर सिंह के साथ देखा. जिस पर बेटे ने किसी ठोस समान से कुआर सिंह के सिर पर दे मारा. घटना में कुआर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

ये खबरें भी पढ़ें..

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा: एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि "पुलिस को सूचना मिली कि गांव खण्डवाड़ में कुआर सिंह की हत्या कर दी गई. कुआर सिंह की उम्र 50 साल है. किसी ने उसका मर्डर कर दिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचित गया और टीम गठित की गई. पुलिस की जांच में पाया गया कि उसका किसी गांव के ही महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिले का बेटा ने दोनों को देख लिया था, इसीलिए उसका मर्डर कर दिया. पुलिस ने कम समय में घटना का खुलासा किया. हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त किया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details