सीहोर।बुदनी के गांव खण्डवाड़ में बीती रात कुआर सिंह की हत्या कर दी गई. बुदनी पुलिस ने हत्या के आरोपी को दो घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया. हत्या का कारण प्रेम प्रसंग होना बताया जा रहा है. कुआर सिंह का गांव की ही महिला से प्रेम प्रसंग था, जो महिला के जवान बेटे को पसंद नहीं था. इसी सिलसिले में बीती रात 9 बजे के लगभग आरोपी सुनील ने अपनी मां को कुआर सिंह के साथ देखा. जिस पर बेटे ने किसी ठोस समान से कुआर सिंह के सिर पर दे मारा. घटना में कुआर सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
Sehore Crime News: बेटे ने की मां के प्रेमी की हत्या, अवैध संबंध का मामला - महिला से प्रेम प्रसंग था
बुदनी में बेटे ने मां के प्रेमी की हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के आरोपी को दो घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया.
ये खबरें भी पढ़ें..
- रिश्ते शर्मसार! चचेरे भाई ने 6 महीने तक नाबालिग से किया रेप, गर्भवती होने पर खिलाई गर्भपात की दवाई
- Morena Rape Case: पेट में दर्द लिए बच्ची पहुंची अस्पताल, नाबालिग ने 7 माह के मृत बच्चे को दिया जन्म
पुलिस ने किया हत्या का खुलासा: एसडीओपी शशांक गुर्जर ने बताया कि "पुलिस को सूचना मिली कि गांव खण्डवाड़ में कुआर सिंह की हत्या कर दी गई. कुआर सिंह की उम्र 50 साल है. किसी ने उसका मर्डर कर दिया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए तुरंत पुलिस अधिकारियों को सूचित गया और टीम गठित की गई. पुलिस की जांच में पाया गया कि उसका किसी गांव के ही महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था. महिले का बेटा ने दोनों को देख लिया था, इसीलिए उसका मर्डर कर दिया. पुलिस ने कम समय में घटना का खुलासा किया. हत्या में इस्तेमाल हथियार को जब्त किया है. आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा.