सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में कॉलोनी निर्माण के लिए कॉलोनाइजर द्वारा खोदी गई मिट्टी को नदी में फेंका जा रहा है. साथ ही प्राचीन हरे भरे बांसों के पेड़ों को काटा जा रहा है. जिससे रहवासियों में आक्रोश है, उन्होंने इसकी शिकायत नगर पालिका प्रशासन से की है. लोगों का कहना है कि कॉलोनी से मिट्टी खोदकर नदी में फेंकी जा रही है. नदी में कीचड़ गंदगी जमा होने से पानी बहाव रुक गया है. नदी को मिट्टी से पूरा जा रहा है. इससे बारिश के मौसम में जलभराव होगा और आसपास के क्षेत्रों में घरों में भी पानी भर जाएगा.
सीवन नदी किनारे कॉलोनी का निर्माण:बता दें कि एक तरफ नगर पालिका प्रशासन सीवन नदी की सफाई और गहरीकरण के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रहा है, ताकि सीवन नदी सुंदर और स्वच्छ रहे और वॉटर लेवल बना रहे. लेकिन कॉलोनाइजर प्रशासन की मंशा पर पानी फेरने में लगे हुआ है. शहर के इंदौर नाका स्थित सीवन नदी किनारे कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है. कॉलोनी की मिट्टी को खोदकर नदी में फेंका जा रहा है. साथ ही नदी किनारे प्राचीन समय के लगे हुए हरे भरे बांसों के पेड़ों को भी काट दिया गया है.