सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि उनकी सरकार और उनका एक ही मकसद है कि बेटियों और बहनों की जिंदगी जाति, समाज और धर्म के भेदभाव के बिना खुशगवार बन जाए. मुख्यमंत्री शुक्रवार को सीहोर जिले के भेरूंदा जनपद के ग्राम गिल्लौर में 466 वर-वधु को आशीर्वाद देते हुए और उनके सुखद दांपत्य जीवन की कामना करते हुए संबोधित कर रहे थे. इस अवसर पर सीएम की पत्नी साधना सिंह भी उनके साथ में थीं. मुख्यमंत्री के समक्ष ही यहां 423 कन्याओं का विवाह और 43 निकाह संपन्न हुए.
वधुओं को चैक सौंपे :सीएम ने प्रतीकात्मक रूप से 5 वधुओं को 49-49 हजार रुपए की राशि के चैक भी प्रदान किए और अपने मनपसंद की गृहस्थी का सामान खरीदने की अपील की. उन्होंने कलेक्टर प्रवीण सिंह को निर्देश दिए कि शेष वर-वधु को भी आज ही यह राशि दी जाए. मुख्यमंत्री सभी वर-वधु तक पहुंचते हुए उन पर पुष्पवर्षा भी की. मुख्यमंत्री ने कहा कि लाडली बहना योजना महिला सशक्तिकरण की दुनिया की अद्भुत और सबसे बड़ी योजना है, जो बहनों की जिंदगी को बदलने में कारगर साबित होगी. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि उन्होंने छोटी-छोटी जरूरतों के लिए बहनों को मजबूर देखा है लेकिन अब बहनें मजबूत होंगी.