सीहोर। नए साल 2023 को लेकर लोगों में भारी उत्साह है. 1 जनवरी को हजारों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने प्रसिद्ध स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचे. कई विशेषताओं को लेकर श्री चिंतामन गणेश भगवान प्रसद्धि है. स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश मंदिर में स्थित श्रीगणेश प्रतिमा का रूप हर दिन बदलता है. यहां उल्टे स्वास्तिक से लोगों की मन्नत पूरी होती है. (Sehore Ganesh Mandir) राजधानी के पास बसे सीहोर जिला मुख्यालय से करीब तीन किलोमीटर दूरी पर स्थित स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश मंदिर देशभर में अपनी ख्याति और भक्तों की अटूट आस्था को लेकर पहचाना जाता है.
उल्टे स्वास्तिक से होती है मन्नतें पूरी:यहां गणेश प्रतिमा का हर दिन स्वरूप बदलता है. स्वयंभू श्री चिंतामन गणेश भगवान की देश में 4 प्रतिमाएं हैं. इनमें से एक रणथंभौर, सवाई माधोपुर (राजस्थान), दूसरी उज्जैन स्थित अवंतिका, तीसरी गुजरात में सिद्धपुर और चौथी सीहोर में सिद्धनाथ गणेश मंदिर में विराजित हैं. यहां साल भर लाखों श्रद्धालु भगवान गणेश के दर्शन करने आते हैं. इतिहासविदों की मानें तो श्रद्धालु भगवान गणेश के सामने अपनी मन्नत के लिए मंदिर की दीवार पर उल्टा स्वास्तिक बनाते हैं. मन्नत पूरी होने के बाद सीधा स्वास्तिक बनाते हैं.