मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Accident in Sehore: इंदौर भोपाल हाईवे पर दर्दनाक हादसा, कुबेरेश्वर धाम दर्शन के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार खड़े ट्राले में घुसी, 3 की मौत, करीब 6 घायल - car of devotees going for Kubereshwar Dham darshan

मध्य प्रदेश के सीहोर में शुक्रवार की दोपहर भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई और करीब छह लोग घायल हो गए. घायलों को हास्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है. श्रद्धालुओं की कार सड़क किनारे खड़े ट्राले में जा घुसी, जिस कारण यह हादसा हुआ.

Traumatic accident on Indore Bhopal highway in Sehore
सीहोर में इंदौर भोपाल हाईवे पर दर्दनाक हादसा

By

Published : Jul 1, 2022, 7:08 PM IST

सीहोर। आज दोपहर इंदौर-भोपाल हाईवे पर इंदौर से अहमदाबाद के कुछ श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम भगवान भोलेनाथ के दर्शन करने जा रहे थे, तभी जावर थाना अंतर्गत सोल रिट्रीट के सामने एक खड़े ट्राले में कार घुस गई, जिसमें 3 लोगों की घटनास्थल पर मृत्यु हो गई और लगभग 6 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलते ही जावर पुलिस मौके पर पहुंची तथा अन्य लोगों के सहयोग से मृतकों व घायलों को सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया.

सीहोर सड़क हादसे में तीन की मौत छह घायल

सभी श्रद्धालु अहमदाबाद के रहने वाले है और इंदौर में शादी में आये थे. आज ये सभी इंदौर से कुबेरेश्वर धाम सीहोर जा रहे थे. यात्रियो की महिन्द्रा टीयूवी कार क्र.GJ07DA9661 सोल रिसोर्ट के पास इन्दौर भोपाल हाईवे पर खडे ट्राला क्र. MH04FU3329 में पीछे से टकरा गई.

- मदन इवने, TI जावर

हादसे में तीन की मौत छह घायल: कार में सवार नल्लू बेन पत्नी ओमकार भाई 62 साल निवासी अहमदाबाद गुजरात, कल्पनाबाई पत्नी बसंत बल्लई उम्र 48 साल निवासी एयरपोर्ट रोड इन्दौर, रेखा बेन पत्नी स्व. प्रहलाद देशमुख उम्र 70 साल निवासी बिजलपुर इन्दौर की मौके पर मौत हो गई. हेमलता बेन पत्नी हितेश भाई 58 साल निवासी कपासीपुर खम्भात गुजरात, दिनांश पिता जिग्नेश शर्मा उम्र 5 साल, जिग्नेश पिता गुणवतलाल शर्मा उम्र 35 साल चालक, जैमिनी पत्नी सुधाकर उम्र 59 साल, दीपिका पत्नी जिग्नेश उम्र 30 साल, योगिनी पत्नी संदीप व्यास उम्र 21 साल निवासी अहमदाबाद गुजरात घायल हो गए.

Road Accidents: अलग-अलग हादसों में 4 लोगों की मौत, उज्जैन में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक पर सवार तीन लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

हाइवे पर हादसों का मुख्य कारण जगह-जगह ढाबों के सामने छोटे व बड़े वाहन मनमर्जी से पार्क किया जाना है, जो अक्सर दुर्घटानाओं का कारण बन रहे है. इस पर न तो प्रशासन कोई सख्त कार्रवाई करता है और न ही ढाबा संचालक वाहनों की उचित पार्किंग कराते है. इस कारण जावर जोड़ से लेकर अमलाहा चौकी तक आए दिन हादसे होते रहते हैं. गत दिनों जावर जोड़ के पास भी एक बाइक सवार को कार ने रौंद दिया था और हादसे में जीजा साली की मौके पर मौत हो गई थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details