मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: दूसरे दिन बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग में दिग्गजों का मंथन

सीहोर में चल रहे एमपी बीजेपी के जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण वर्ग का आज दूसरा दिन है. इस वर्ग में बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मंच पर मौजूद हैं. जो अपने जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे.

BJPs training class starts
बीजेपा का प्रशिक्षण वर्ग शुरू

By

Published : Dec 27, 2020, 11:16 AM IST

Updated : Dec 27, 2020, 11:27 AM IST

सीहोर। सीहोर में चल रहे दो दिवसीय बीजेपी के जिला अध्यक्षों का प्रशिक्षण वर्ग शुरू हो गया है. आज दूसरे दिन बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय बीजेपी जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण वर्ग शिविर में सीएम शिवराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और एमपी बीजेपी के प्रभारी मुरलीधर राव शामिल हैं.

बीजेपी प्रशिक्षण वर्ग का दूसरा दिन


सोशल मीडिया से बीजेपी का प्रचार

प्रशिक्षण के दूसरे दिन खासतौर से सोशल मीडिया के माध्यम से किस तरीके से पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचा है. इस विषय पर सत्र होगा. इस दौरान सभी जिला अध्यक्षों को सोशल प्लेटफॉर्म पर ग्रुप बनाने को लेकर बताया जा रहा है. जिसमें फेसबुक पेज, व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर अपने-अपने अपने जिले में सरकार की योजनाएं पार्टी की विचारधारा. साथ ही जिला स्तर पर होने वाले पार्टी के कार्यक्रमों की जानकारी डाली जाएगी. ताकि पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाई जा सके.

प्रदेश महामंत्री भगवान दास सबनानी के साथ बातचीत

प्रशिक्षण वर्ग से होगा निकाय चुनाव में फायदा !

प्रशिक्षण के आखिरी दिन भी बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता अपने जिला अध्यक्षों को प्रशिक्षण देंगे. इसका सबसे ज्यादा असर आने वाले निकाय चुनाव में देखने को मिलेगा. क्योंकि जिस तरीके से पार्टी सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी की विचारधारा और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने की कोशिश करेगी. उसका फायदा कहीं ना कहीं पार्टी को आने वाले समय में निकाय चुनाव में होगा.

Last Updated : Dec 27, 2020, 11:27 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details