मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीएम के गृह जिले में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक और पॉजिटिव केस आया सामने - bilkisganj

शनिवार की दोपहर को सीहोर में मिली कोरोना संक्रमित महिला की मौत भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हो गई थी, जिसके बाद सोमवार की सुबह जिले में एक और कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आया है.

corona virus
corona virus

By

Published : May 11, 2020, 3:59 PM IST

सीहोर। प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में एक और शख्स कोरोना पॉजिटिव मिला है. जानकारी के मुताबिक शख्स बिलकिसगंज का रहने वाला है. बता दें ये जिले का दूसरा कोरोना पॉजिटिव मामला है, इसके पहले भी एक कोरोना पॉजिटिव केस आया था, जिसकी मौत हो गई थी.

सीहोर में कोरोना पॉजिटिव
जिले में दूसरा कोरोना पॉजिटिव केस मिला है. कोरोना संक्रामित व्यक्ति बिलकिसगंज का रहने वाला था, युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने मरीज के घर के आसपास के इलाके को सील कर दिया है. वहीं उसके परिवार और संपर्क में आए लोगों के सेंपल लिए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें-एमपी के इन जिलों में सामने आए नए कोरोना पॉजिटिव, ग्रीन जोन के जिले भी शामिल
जानकारी के मुताबिक कांटेक्ट डिटेल और ट्रेवल हिस्ट्री के आधार पर बिलकिसगंज निवासी का सैंपल 7 मई को लिया गया था. जिसकी आज सुबह जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मरीज एक वेयरहाउस पर तुलाई का काम करता था. जांच के पहले तक भी वह यहीं काम कर रहा था. इससे पहले सीहोर शहर के इंद्रा नगर के 40 वर्षीय एक महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-सीहोर: कोरोना संक्रमित महिला की भोपाल के हमीदिया अस्पताल में मौत
मामले में CMHO सुधीर कुमार डेहरिया ने बताया कि बिलकिसगंज क्षेत्र के एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इसके बाद इलाकों को सील कर दिया गया है और उसकी ट्रेवल हिस्ट्री निकाली जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details