सीहोर। मुस्लिम बाहुल्य ग्रामीण क्षेत्रों में नसरुल्लागंज एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने लगातार दूसरे दिन दौरा किया. 24 अप्रैल 2020 को अनुविभागीय अधिकारी क्षेत्र के मुस्लिम बाहुल्य गांवों लाडकुई, नादान, समापुरा, हबीबनगर का भ्रमण कर लोगों को रमजान के दौरान कोविड-19 को लेकर सावधानी बरतने के लिए जागरुक किया.
रमजान के दौरान SDOP ने क्षेत्रों का किया दौरा, की ये अपील - Ramadan festival in sehore
रमजान के पवित्र त्योहार को देखते हुए एसडीओपी प्रकाश मिश्रा ने ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सतर्कता बरतने के लिए कहा गया.
![रमजान के दौरान SDOP ने क्षेत्रों का किया दौरा, की ये अपील SDOP visited Muslim areas due to Ramadan festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6931517-502-6931517-1587787241934.jpg)
क्षेत्रवासियों को सामाजिक दूरी बनाए रखने और मास्क का प्रयोग करने के लिए कहा गया. साथ ही अफवाहों से सावधान रहने के लिए समझाया गया. किसी भी अफवाह या फिर घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा गया. इस दौरान नेहरू गांव से वसीम उल्ला खान, एडवोकेट आमिर उल्ला खान, लाडकुई से नसीमउल्ला खान और मेहबूब खान, हबीबनगर से मुनब्बर समापुरा और राशिद खान मौजूद रहे.
सभी ने रमजान पर प्रशासन के निर्देशों के अनुरूप ही मनाने का आश्वासन दिया. साथ ही क्षेत्रवासियों को इस संबंध में जागरूक करने की बात कही.