मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में तापमान गिरने से बढ़ी ठंड, कलेक्टर ने बदला स्कूलों का समय

सीहोर जिले में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है. कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुलने का समय बदल दिया है.

school-will-open-after-8-dot-30-am-in-sehore-due-to-cold-collector-ordered
सीहोर में बदला स्कूलों का समय

By

Published : Dec 17, 2019, 11:58 AM IST

सीहोर। प्रदेश में पिछले दिनों हुई बारिश से ठंड का कहर बढ़ गया है. तापमान गिरने लोगों की परेशानियां भी बढ़ गई है. कलेक्टर ने जिले के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूल, आंगनबाड़ी केन्द्रों के खुलने का समय बदलने के आदेश दिए हैं. जिसके मुताबिक पहली से बारहवीं तक के सभी स्कूल 8.30 बजे के बाद ही खुलेंगे.

सीहोर में बदला स्कूलों का समय


तापमान में गिरावट की वजह से छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए शाला संचालन का समय सुबह 8:30 के बाद रखा गया है. वहीं किसी भी हालात में स्कूलों का संचालन सुबह 8:30 बजे के पहले नहीं किये जाने का आदेश है. जिले में यह व्यवस्था अगले आदेश तक प्रभावशील रहेगा. मामले में जिला शिक्षा अधिकारी एसपी बिसेन बताया कि ठंड बढ़ गई है, जिससे बच्चें परेशान हो रहे हैं. कलेक्टर साहब के निर्देश अनुसार सभी स्कूलों एवं आगनबाड़ी केंद्रों को निर्देश जारी किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details