मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खुलेआम घूम रहा युवक को तेल की गर्म कढ़ाई में धकेलने वाला सरपंच पति, दे रहा धमकी - गांव चांदवड धनखेड़ी

ग्रामीण को तेल की कढ़ाई में धकेलने वाला सरपंच पति खुलेआम गांव में घूम रहा. घटना के 13 दिन बाद भी अब तक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है. ऐसे में न्याय की मांग करते हुए पीड़ित के परिजन SP ऑफिस और कलेक्ट्रेट पहुंचे और जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई.

mandi police station
आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2020, 2:06 PM IST

सीहोर। कुछ दिनों पहले ग्रामीण को गर्म तेल की कढ़ाई में धकेलने वाला सरपंच पति खुलेआम गांव में घूम रहा है. इसके अलावा पुलिस के परिजनों को राजीनामें और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है. पीड़ित अस्पताल में गंभीर हालत में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है. वहीं लगातार मिल रही धमकियों से पीड़ित के परिजन न्याय के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कोई सुन नहीं रहा है. ऐसे में परेशान परिजन आज SP ऑफिस और कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां न्याय की गुहार लगाते हुए ज्ञापन सौंपा.

आरोपी नहीं हुआ गिरफ्तार

मामला मंडी थाना अंतर्गत आने वाले गांव चांदवड धनखेड़ी का है, जहां 9 सितंबर को आरोपी सरपंच पति राकेश सिंह कौरव ने विवाद के चलते ग्रामीण गिरवर नाथ को गर्म तेल की कढ़ाई में धकेल दिया था. घटना में गिरवर का आधा शरीर बुरी तरह झुलस गया था, जिसका उपचार पिछले 13 दिनों से जिला अस्पताल सीहोर में चल रहा है.

घटना के बाद फरियादी की शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया लेकिन 13 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मामले के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. ऐसे में परिजन मंडी थाना पुलिस पर आरोपियों को संरक्षण देने का आरोप लग रहे हैं.

ये भी पढ़ें-RTO के ऑनलाइन मोड से आसान हुआ लाइसेंस का कामकाज, संक्रमण का खतरा भी हुआ कम

पीड़ित गिरवरनाथ के बेटे मुकेश और बड़े भाई दूलानाथ ने SP और कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर लिखित शिकायती आवेदन सौंपा है और न्याय की गुहार लगाई है. उन्होंने न्याय की गुहार लगाते हुए जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग उठाई है. मुकेश ने मंडी थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस आरोपी को संरक्षण दे रही है. चांदवड चौकी पर आरोपी रोजाना पुलिसकर्मियों के साथ बैठता है और पूरे गांव में खुलेआम घूमता है. वह और उसके परिवार के लोग धमका रहे हैं. राजीनामे के लिए दबाव बना रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details