मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर पहुंची संविधान रक्षा यात्रा, सीएम हाउस तक जाएगी - Professors got Mundan

प्रदेश का सहायक प्राध्यपक संघ अपनी नियुक्ति के लिए संविधान रक्षा यात्रा कर रहा है. इसके चलते महु से शुरू हुई ये यात्रा सीहोर पहुंची. जहां से ये यात्रा सीएम हाउस भोपाल तक जाएगी.

suraksha yatra in Sehore
सीहोर में संविधान रक्षा यात्रा

By

Published : Nov 30, 2019, 1:26 PM IST

सीहोर। मध्य प्रदेश में पिछले 27 सालों से उच्च शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापकों की नियुक्तियां नहीं हुई हैं. पीएससी से चयनित 2700 सहायक प्राध्यापक 24 नवंबर से संवैधानिक अधिकारों की रक्षा लिए संविधान रक्षा यात्रा कर रहे हैं. ये यात्रा महु से शुरु होते हुए सीहोर पहुंची. वहीं अब ये यात्रा भोपाल में सीएम हाउस तक जाएगी.

सीहोर में संविधान रक्षा यात्रा

भूख हड़ताल और धरने की चेतावनी
ये सभी प्राध्यापक अपना मुंडन करवा कर और हांडी में अपने बाल लेकर यात्रा कर रहे है.सहायक प्राध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर ने बताया कि प्राध्यापकों का संघ भोपाल पहुंचकर सामूहिक रूप से भूख हड़ताल पर बैठ कर धरना भी देंगे. उन्होंने बताया कि सभी लोग जो इस यात्रा में है वो लोग पीएससी से सिलेक्टेड असिस्टेंट प्रोफेसर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details