मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

किसान के घर डकैती, पैसे, जेवरात और बंदूक ले गए नकाबपोश बदमाश - सीहोर लेटेस्ट न्यूज

सीहोर में किसान के घर में 10 नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की. इस दौरान डकैतों ने परिवार के सदस्यों को बंधक बना लिया था. डकैत पैसे, जेवरात और 12 बोर की बंदूक भी ले गए. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

robbery at the farmers house in sehore
किसान के घर डकैती, पैसे, जेवरात और बंदूक ले गए नकाबपोश बदमाश

By

Published : May 5, 2021, 9:25 PM IST

सीहोर।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर में डकैती की घटना सामने आई है. यहां किसान के परिवार को बंधक बनाकर नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान डकैतों ने परिवार के सदस्यों से मारपीट भी की और हथियार के दम पर पैसे, जेवरात और 12 बोर की बंदूक लूट ली.

बंधक बनाकर की मारपीट, फिर डकैती

मिली जानकारी के अनुसार, घटना मंडी थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम रफीगंज की है. आधा दर्जन से ज्यादा नकाबपोश बदमाशों ने पूरी वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने पहले तो किसान के घर में घुसकर मारपीट की, फिर सभी को बंधक बना लिया. इसके बाद हथियार की दम पर पैसे, जेवरात और 12 बोर की बंदूक लूट ली.

मारपीट के बाद सदस्यों को बनाया था डकैतों ने बंधक

पत्नी और पड़ोसी की हत्या कर आरोपी फरार, दोनों को चाकूओं से गोदा

घटना को अंजाम देने के बाद परिवार के सभी बंधक सदस्यों को बदमाशों ने एक कमरे में बंद कर दिया और मौके से फरार हो गए. सूचना के बाद पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details