मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर मवेशियों का जमावड़ा, आए दिन होते हैं हादसे - सीहोर में आवारा मवेशियों के कारण सड़क दुर्घटनाएं

सीहोर में सड़को पर घूम रहे आवारा मवेशियों के कारण आए-दिन शहर में सड़क दुर्घटनाएं होती रहती हैं.

stray cattles in sehore
सड़को पर बैठे रहते हैं मवेशी

By

Published : Nov 28, 2019, 12:05 AM IST

सीहोर। शहर के मुख्य मार्गों पर आवारा मवेशियों का जमावड़ा लगने से राहगीरों और वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर आवारा मवेशयों का जमावड़ा होने से आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा.


शहर में मुख्य चौराहे, हाइवे, बस स्टैंड, समेत सभी मुख्य सड़कों पर आवारा मवेशी घूमते ही रहते हैं. रात के समय मवेशी सड़क पर बीच में ही बैठे रहते हैं. जिससे हादसे आए-दिन होते हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि कई बार नगर पालिका प्रशासन को मामले की जानकारी दी, लेकिन उनकी ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया. लोगों का कहना है कि आवारा मवेशी सड़क पर गदंगी फैला देते हैं और रात के समय दुकानों के बाहर बैठे रहते हैं.

मामले में नगर पालिका सीएमओ ने कहा की हमारी टीम लगातार सड़कों से पशुओं को हटाती है. वहीं पशु मालिकों का पता लगाकर उनके विरुद्ध अब कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details