सीहोर। बुदनी के रेहटी टीआई रविन्द्र यादव ने एक सराहनीय पहल करते हुए अस्पताल को ऑटोमेटिक सेनेटाइजिंग मशीन अपनी ओर से दान दी है. जानकारी के मुताबिक बुदनी के दो युवकों के द्वारा बनाई ऑटोमेटिक सेनेटाइजिंग मशीन को बुदनी अस्पताल में लगाया गया था. ईटीवी भारत की इस खबर को देखते हुए, थाना रेहटी के टीआई रविन्द्र यादव ने बुदनी से ऑर्डर करके उसी तरह की मशीन को रेहटी अस्पताल में स्थापित करवाई है.
सीहोर: रेहटी टीआई ने अस्पताल को दान की सेनेटाइजिंग मशीन, कहा- डॉक्टरों की सुरक्षा सबसे जरूरी - रेहटी अस्पताल
सीहोर जिले के रेहटी थाना टीआई रविन्द्र यादव ने रेहटी अस्पताल को ऑटोमेटिक सेनेटाइजिंग मशीन दान की है. उनका कहना है कि, इस मशीन की सबसे ज्यादा जरूरत डॉक्टरों और उनके स्टाफ को है.
![सीहोर: रेहटी टीआई ने अस्पताल को दान की सेनेटाइजिंग मशीन, कहा- डॉक्टरों की सुरक्षा सबसे जरूरी ti-donated-sanitary-machine-to-hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6772114-thumbnail-3x2-aa.jpg)
रेहटी टीआई ने अस्पताल को दान की सेनेटाइजिंग मशीन
रेहटी टीआई ने अस्पताल को दान की सेनेटाइजिंग मशीन
टीआई यादव का कहना है कि, सबसे ज्यादा जरूरत सेनेटाइजर की डॉक्टरों और उनके स्टाफ को है, साथ ही जो मरीज बाहर से आते हैं, उनको क्या वायरस है, जब तक इसका पता चलेगा तब तक देर हो सकती. इसी खतरे को देखते हुए, हॉस्पिटल में मशीन लगाई गई है.
Last Updated : Apr 13, 2020, 3:05 PM IST