सीहोर।पंजाब की चार कृषि यंत्र निर्माता कंपनियों ने मध्य प्रदेश के किसानों के साथ लाखों रुपए की ठगी की. देवास, सीहोर और शाजापुर के किसानों पंजाब की पनेसर, एग्रोटेक, सतनाम और विकास कंपनी से फसल को काटने वाली मशीन कंबाइन हार्वेस्टर खरीदी थी. लेकिन यह मशीन पूरी तरल से फेल निकली. किसानों का कहना है कि यह मशीन भारत सरकार के कृषि अभियांत्रिकी विभाग से अप्रूव भी नहीं हुई है.
किसानों का कहना है कि अक्टूबर 2019 से मई 2020 तक 50 से अधिक किसानों ने 5.60 लाख रुपए लागत की ये मशीनें खरीदी थी. लेकिन यह सभी मशीनें खराब निकली. इसकी किमत लगभग 2 करोड़ रुपए बताई जा रही है. किसानों ने इसकी शिकायत सीएम हेल्पलाइन पर भी की है. वहीं सीहोर के किसानों ने खराब मशीनों की शिकायत पुलिस थाने में की. पुलिस ने बताया कि शिकायत के आधार पर 420 का मामला पंजीबद्ध किया गया है. इस मामले में विशेष टीम गठित की है.
कंपनी ने कहने पर किसान ने मशीन के साथ खरीदा ट्रैक्टर
पीड़ित किसान का कहना है कि कंपनी ने कहा था कंबाइन हार्वेस्टर को चलाने के लिए कम से कम 60 एचपी की क्षमता वाले ट्रैक्टर जरूरी है. ऐसे में किसान ने 7 से 10 लाख रुपए का ट्रैक्टर अलग से खरीदा. जब इस मशीन को फसल काटने के लिए खेत में उतारा, तो यह फेल हो गई. कंपनी के दावे के से उलट कंबाइन हार्वेस्टर 1 घंटे में बमुश्किल आधा बीघा की भी फसल नहीं काट सका. मशीन को चलाते हुए ट्रैक्टर की सांसें फूलने लगी.
कंपनी में इस बात की शिकायत करने पर इंजीनियर भी आया, लेकिन समस्या का हल नहीं हुआ. अब यह मशीन किसानों के पास रखी कबाड़ हो रही है. ट्रैक्टर और इन मशीनों को खरीदने के लिए किसान ने कर्ज लिया था. जो अब उनकी गले की फांस बन गया है. देवास, सीहोर और शाजापुर के किसानों ने शिकायत सीएम हेल्पलाइन समेत पुलिस अधिकारियों को की है.
नब्बे हज़ार में दिव्यांग ने किया चट मंगनी पट ब्याह, आधी रात को दुल्हन हुई फरार
किसान को बेचनी पड़ी एक एकड़ जमीन