सीहोर। सीएम शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले में आज किसानों का विरोध प्रदर्शन देखने को मिला. इस दौरान बड़ी संख्या में किसान कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते हुए धरने पर बैठ गए और साल 2019 की फसल बीमा राशि दिए जाने की मांग को लेकर जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया.
सीहोर में किसानों का धरना जानकारी के अनुसार साल 2019 की फसल बीमा राशि दिए जाने की मांग को लेकर करीब 6 से अधिक गांवों के कई किसानों ने कलेक्ट्रेट में जमकर प्रदर्शन किया और बड़ी संख्या में किसान नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए.
ये भी पढ़ें-जबलपुर जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं से 45 करोड़ की जमीन कराई मुक्त
किसानों का कहना है कि साल 2019 की फसल बीमा की राशि उन्हें अब तक नहीं मिली है, जबकि सोसायटी ने उनकी प्रीमियम की राशि खाते से काट ली है और बीमा कंपनी को जमा नहीं कराई है, जिसके चलते बीमा कंपनी में क्लेम राशि नहीं मिली है. वहीं इससे नाराज बड़ी संख्या में किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर को सौंपा. किसानों ने कहा है कि जल्द ही उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो उनके द्वारा आंदोलन किया जाएगा.
वहीं इस बारे में डिप्टी कलेक्टर का कहना है कि ये गड़बड़ी तकनीकी खराबी के कारण हो सकती है, इसकी जांच की जा रही है. वहीं जल्द ही किसानों की समस्या का समाधान कर उन्हें क्लेम की राशि दिलवाई जाएगी.