सीहोर। प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस पर एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सुशांत सिंह केस के बारे में बोलते हुए कहा है कि 'सुशांत मामले में सारी जांचे CBI और एजेंसी कर रही हैं. इन एजेंसियों के ऊपर देश के अंदर सब को भरोसा है, इसलिए उन एजेंसियों को जांच कर लेना चाहिए. उसमें ज्यादा नेतागिरी करने की जरूरत नहीं है'.
प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा की, 'यह बात सही है कि सुशांत सिंह की जिस तरह मौत हुई, संदेह पैदा करती है. सुशांत सिंह अच्छे ऐक्टर थे, जिनकी फिल्में लोग भी पसंद करते थे. ऐसे समय में आत्महत्या कहीं न कहीं इस बात को दर्शाती है कि, इसके आगे पीछे कौन है. यह हत्या है या आत्महत्या है. जिन एजेंसियों के हाथ में इस मामले की जांच है, उस पर सबको भरोसा है और जांच में सही निष्कर्ष निकलेगा'.