सीहोर। निजी रिसॉर्ट में हुई शिवराज कैबिनेट (Shivraj Cabinet) की बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि बैठक में तीसरी लहर की तैयारियों पर चर्चा की गई है. मंत्री मिश्रा ने बताया कि राजस्व नुकसान की भरपाई करने समेत अलग-अलग विभागों की समितियां भी बनाई गई है.
तीसरी लहर के लिए सरकार तैयार
कैबिनेट मीटिंग के बाद मीडिया से चर्चा करते हुए मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया कि बैठक में कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की गई. इसदौरान सरकार की तैयारी, ऑक्सीजन, दवा और वेंटिलेटर की उपलब्धता पर भी चर्चा हुई. मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि सरकार तीसरी लहर को लेकर सजग और तैयार है. इसके लिए हर दिन 70 से 80 हजार टेस्ट किए जा रहे हैं.
टीकाकरण के लिए चलेगा अभियान
मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि कैबिनेट बैठक में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने के लिए अभियान चलाने पर सहमति बनी है. बैठक में फैसला लिया गया है कि 1 से 3 जुलाई तक प्रदेश में टीकाकरण जागरूकता के लिए अभियान चलाया जाएगा. इसमें सीएम, मंत्री, सांसद, विधायक और जनप्रतिनिधि टीकाकरण के लिए जागरूकता फैलाएंगे. इस दौरान सीएम जनजातीय इलाकों में जाकर वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरुक करेंगे.