सीहोर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, इसको लेकर मैं पूरा देश घूमूंगा और मेरे कार्यक्रमों के जरिए इन योजनाओं को सफल करने का प्रयास करूंगा.
प्रह्लाद मोदी ने मध्यप्रदेश में बीजेपी कैसा काम कर रही है के सवाल पर कहा कि कलम सिंह की कलम काटकर मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार तो अभी आई ही है, उपचुनाव में भी बीजेपी आएगी. वहीं उन्होंने सुशांत सिंह मामले को नजर अंदाज करते हुए कहा कि ऐसी बातों से परहेज करता हूं, कोई भी आए-जाए मुझे कोई मतलब नहीं है.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रचार-प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. प्रह्लाद मोदी भोपाल जाते समय चौपाल सागर स्तिथ होटल में रुके, जहां पीएम जन कल्याणकारी योजना के प्रचार-प्रसार अभियान के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.