मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पीएम मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी का बड़ा बयान, कहा- एमपी उपचुनाव में बीजेपी की होगी जीत - Prime Minister public welfare scheme

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, इसको लेकर पूरा देश घूमूंगा और मेरे कार्यक्रमों के जरिए इस योजनाओं को सफल करने का प्रयास करूंगा.

Picture of Shri Baba Bhavarnathji Maharaj provided as memory
प्रह्लाद मोदी

By

Published : Aug 20, 2020, 3:44 PM IST

Updated : Aug 20, 2020, 5:19 PM IST

सीहोर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री ने जो जन कल्याणकारी योजनाएं बनाई हैं, इसको लेकर मैं पूरा देश घूमूंगा और मेरे कार्यक्रमों के जरिए इन योजनाओं को सफल करने का प्रयास करूंगा.

प्रह्लाद मोदी का बड़ा बयान

प्रह्लाद मोदी ने मध्यप्रदेश में बीजेपी कैसा काम कर रही है के सवाल पर कहा कि कलम सिंह की कलम काटकर मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार तो अभी आई ही है, उपचुनाव में भी बीजेपी आएगी. वहीं उन्होंने सुशांत सिंह मामले को नजर अंदाज करते हुए कहा कि ऐसी बातों से परहेज करता हूं, कोई भी आए-जाए मुझे कोई मतलब नहीं है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रह्लाद मोदी प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना के प्रचार-प्रसार अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी हैं. प्रह्लाद मोदी भोपाल जाते समय चौपाल सागर स्तिथ होटल में रुके, जहां पीएम जन कल्याणकारी योजना के प्रचार-प्रसार अभियान के कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

हर गरीब वर्ग तक पहुंचेगी जन कल्याणकारी योजना

इसी कड़ी में देवास जिले के भोरासा में नागराज फाटा के समीप गायत्री शक्तिपीठ मंदिर पर प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रचार अभियान के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रह्लाद दास मोदी का प्रेस क्लब भोरासा, बीजेपी मंडल सोनकच्छ और राठौर समाज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.

श्री बाबा भवरनाथ जी महाराज का चित्र स्मृति स्वरूप प्रदान

इस अवसर पर प्रह्लाद मोदी ने कहा गया कि प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजना प्रचार-प्रसार समिति अभियान की शुरुआत करने का उद्देश्य है कि प्रधानमंत्री के द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही हैं. वह गरीब वर्ग के तबके तक पहुंच सके. साथ ही इसका लाभ हर जरूरतमंद को मिले सके. इस दौरान सभी प्रेस क्लब सदस्य सहित बीजेपी मंडल और राठौर समाज के सैकडों लोग उपस्तिथ थे.

Last Updated : Aug 20, 2020, 5:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details