मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पावर मेक कंपनी ने की बाढ़ पीड़ितों की मदद, नांव के जरिए पहुंचाया खाना - Power make company helps flood victims

नसरुल्लागंज के नर्मदा व कोलार नदी में बाढ़ के हाताल बने हुए हैं जिससे काफी लोग प्रभावित हुए हैं. वहीं खाने पीने की समस्या आई है जिसे देखते हुए ठेकेदार पावर मेक कंपनी ने बाढ़ प्रभावित लोगों तक खाना नाश्ता फल पहुंचाया है.

Food and water transported to flood affected people
बाढ़ प्रभावित लोगों तक पहुंचाया खाना और पानी

By

Published : Aug 31, 2020, 9:49 AM IST

सीहोर। जिले के बुदनी नसरुल्लागंज के नर्मदा व कोलार नदी में तटीय क्षेत्रों में 24 घंटे बीत जाने के बाद भी बाढ़ के हालात जस के तस बने हुए हैं. नर्मदा और कोलार नदी में आई बाढ़ से हजारों परिवारों के सामने फिलहाल खाने और पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई है.

नांव के जरिए लोगों तक पहुंचाया खाना और पानी

इस गंभीर समस्या को देखते हुए ठेकेदार पावर मेक कंपनी ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र छिदगांव, बडगांव, आंबा, चोरसाखेडी , छिपानेर सहित अन्य गांवों में बाढ़ पीड़ितों को खाने के पैकेट और पीने के पानी के पाउच बांटे. वहीं छोटे बच्चों के लिए बिस्कुट, दूध और फल भी बांटे.

कंपनी के कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर नावों के जरिए बाढ़ पीड़ितों के पास पहुंचे, वहीं घर घर पहुंचकर सामान बांटा. पावर मेक कंपनी के जीएम रविंद्र शेखावत और किशोर ने बताया कि सभी कंपनी के कर्मचारियों ने कस्तियों के माध्यम से बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो में पहुंचकर लोगों तक पहुंचकर भोजन, पानी, फल, बिस्कुट के पैकेट का वितरण किया जा रहा है. वहीं उन्होंने कहा कि जबतक बाढ़ का पानी नहीं उतर जाता पीड़ितों को भोजन पानी की मदद पहुंचाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details