मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कृषि मौसम सेवा केंद्र के वैज्ञानिक ने जताई अच्छी बारिश की संभावना, कहा- होगी अच्छी पैदावार

बारिश और फसल को लेकर कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि, किसान फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें. मौसम वैज्ञानिक ने उम्मीद जताते हुए कहा कि, आने वाले दिनों में फसल की पैदावार अच्छी होगी.

By

Published : Aug 6, 2020, 7:41 PM IST

Agriculture and Research Center Sehore
कृषि एवं अनुसंधान केंद्र सीहोर

सीहोर।कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए बताया कि, आगामी दिनों में बारिश अच्छी होगी. किसान फसलों को लेकर चिंतित ना हों. मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि, किसान फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें. मौसम वैज्ञानिक ने उम्मीद जताते हुए कहा कि, आगामी दिनों में बारिश होगी और फसल की पैदावार भी अच्छी होगी. कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर ने बताया कि, अभी फसलों पर कोई नुकसान नहीं हुआ है. किसान बिल्कुल चिंतित ना हों, आगामी दिनों में अच्छी वर्षा होने वाली है, फसलों पर कीटों का थोड़ा प्रकोप रहेगा. किसान फसलों पर कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करें.

कृषि एंव मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएस तोमर

कृषि एवं मौसम वैज्ञानिक ने कहा कि, अच्छा उत्पादन इस बार होगी. अभी 45 दिन की फसलें हुई है. 70 दिन की फसल रहती है. अभी लगातार वर्षा हुई है, लेकिन आगामी दिनों में अच्छी बारिश होने की संभावना है. उन्होंने कहा कि, किसान चिंता बिल्कुल न करें. उन्होंने किसानों को जानकारी देते हुए कहा कि, जल निकासी की नालियां बनाकर रखें. मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक हवा परिवर्तनशील हो रही है. हल्की वर्षा रोजाना विगत दिनों हुई है. जिसका उत्पादन पर अभी कोई नुकसान की आशंका नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details