सीहोर। नसरुल्लागंज में एसआई द्वारा एक शराब व्यापारी से मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शाम 6 बजे पुलिस दुकानों को बंद कराने निकली थी. इसी दौरान एक जनरल स्टोर पर पत्नी के साथ सामान खरीदने गए शराब व्यापारी के साथ पुलिस ने अभद्रता कर दी. जिसके बाद उसके साथ मारपीट भी की गई. घटना के बाद एसआई को लाइन अटैच कर दिया गया है. साथ ही लोगों ने थाने का घेराव करते हुए मामले में रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है.
मुख्यमंत्री के गृहजिले में एक बार फिर सामने आई पुलिस की गुंडागर्दी, शराब व्यापारी के साथ मारपीट - पुलिस ने अभद्रता की
सीहोर जिले में पुलिस की गुंडागर्दी एक बार फिर सामने आई है. जहां पुलिस ने शराब व्यापारी के साथ अभद्रता करते हुए उसके साथ मारपीट कर दी. फिलहाल संबंधित पुलिसकर्मी को लाइन अटेच कर दिया गया है.
नसरुल्लागंज थाने में पदस्थ एसआई भरत कटारा ने मारपीट की है. बताया जा रहा है कि आजाद मार्केट बंगाली चौराहा स्थित यश जनरल स्टोर्स पर अपनी पत्नि के साथ व्यापारी संजय राय आवश्यक सामग्री खरीदने पहुंचे थे. जहां पुलिस ने दादागिरी दिखाते हुए शराब व्यापारी के साथ मारपीट कर दी. पुलिस की इस गुंडागर्दी के बाद नगर में सनसनी फैल गई और देखते ही देखते आजाद मार्केट में सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस की इस गुंडागर्दी से हर कोई सख्ते में आ गया और पुलिस की इस कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े करने लगा.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के गृह क्षेत्र में पुलिस की गुंडागर्दी आम होती जा रही है. यह कोई पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी पुलिस की गुंडागर्दी देखने को मिली है.