मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सात दिन बाद अंधे कत्ल का खुला राज, आरोपी गिरफ्तार - Dead body found in the forest

गोपालपुर टीआई उषा मरावी और उनकी टीम ने अंधे कत्ल का सात दिन बाद खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

police
पुलिस

By

Published : Jun 8, 2020, 10:42 PM IST

सीहोर। गोपालपुर थाना क्षेत्र में ठीकरीखेड़ा के जंगल में मिले शव का पुलिस ने सात दिन बाद खुलासा कर दिया है, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश मिश्रा ने बताया कि फरियादी ने अपने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उसने बताया कि उसके पिता शनिवार को घर से खेत के लिए निकले थे, लेकिन वो घर वापस नहीं लौटे, जिसके बाद पुलिस ने गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी थी.

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुविभागीय अधिकारी प्रकाश मिश्रा के निर्देशन में संघन जांच की गई, जिसमें जानकारी मिली कि पांगरी के एक व्यक्ति के साथ उसे आखिरी बार देखा गया था, जिसके बाद पुलिस ने संदिग्ध से पूछताछ की तो उसने बताया कि मृतक ने उसकी पत्नी के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. जिसके चलते गुस्से में आकर उसने कुल्हाड़ी से हत्या कर शव को जंगल में फेंक दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details