सीहोर। राजधानी भोपाल में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र राय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. इस मामले में मिली ट्रैवल हिस्ट्री में जब पता लगा कि, वह 10 दिन पहले सीहोर के जनता कालोनी स्थित अपने परिजनों से मिलने पहुंचे थे, तो उनके परिवार को होम क्वारंटाइन कर दिया गया. जिला स्वास्थ्य अमले ने उनके पैतृक घर के सदस्यों की कोरोना सैम्पलिंग भी करवाई है.
आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर परिवार को किया गया होम क्वारंटाइन
भोपाल में आरक्षक के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर उनके परिवारों को क्वारंटाइन कराया गया है. साथ ही सभी के सैंपल भी लिये गए हैं.
सैम्पलिंग के दौरान स्वास्थ कर्मचारी
भोपाल के तलैया थाने में पदस्थ आरक्षक जितेंद्र राय की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने पर उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में आइसोलेट किया गया है. वो भोपाल में ही रह रहे हैं. आरक्षक जितेंद्र राय के माता-पिता सीहोर में रहते हैं.
मामले में CMHO डॉक्टर सुधीर डहरिया ने बताया कि, जितेंद राय भोपाल में ही रहते है. उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वो कुछ दिन पहले यहां आए थे. एहतियाद के तौर पर 13 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. सभी के सैंपल भी लिए गए है.