सीहोर। जिले के बुदनी विकासखंड में उत्तरप्रदेश से आए मजदूरों का पलायन रेहटी पुलिस ने रोका और उनके खाने पीने की व्यवस्था कर उन्हें तीन बसों के जरिए रेत घाट नीलकंठ और घिपनेर भेजा. वहीं रेहटी एडीएम ने नसरुल्लागंज एसडीएम केके रावत का मामले की जामकारी दे, ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही.
प्रशासन ने रोका मजदूरों का पलायन, ठेकेदार पर होगी कार्रवाई - बुदनी विकासखंड
सीहोर जिले की रेहटी पुलिस ने रेत घाट नीलकंठ और घिपनेर से उत्तर प्रदेश जा रहे 150 से ज्यादा मजदूरों को रोक कर वापस घिपनेर भेजा और रेत ठेकेदार पर कार्रवाई की बात कही.
सभी 150 मजदूर पिघनेर से नसरुल्लागंज होते हुए करीबन 50 किलोमीटर का सफर तय कर रेहटी पहुंचे इस बीच नसरुल्लागंज प्रशासन ने इन पर कोई ध्यान नहीं दिया, लेकिन रेहटी पहुंचने पर पुलिस ने इन्हें यूपी भेजने के लिए जानकारी जुटाई तो पता चला बार्डर सील है, जिस कारण इन्हें वापस घिपनेरभेजा गया.
सभी मजदूर उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सीहोर के रेत घाट नीलकंठ और घिपनेर में रेत ढुलाई का काम करने आए थे, लेकिन लॉकडाउन के कारण इनका ठेकेदार इन्हें काम से निकाल दिया, जिससे वह घर जाने को मजबूर हो गए.