सीहोर। लॉकडाउन में पुलिस बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों के साथ सख्ती से पेश आ रही है. ऐसे लोगों के खिलाफ धारा- 144 के तहत कार्रवाई की जा रही है. लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर जिले में अभी तक 318 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं.
लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर पुलिस सख्त, 318 के खिलाफ मामला दर्ज - सीहोर पुलिस
लॉकडाउन में अनावश्यक घूमने वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है. अभी तक 318 लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए जा चुके हैं.
पुलिस अधीक्षक कार्यालय, सीहोर
एएसपी समीर यादव ने बताया कि, जब से जिले में लॉकडाउन घोषित किया गया है, पुलिस इसको क्रियान्वित करने के लिए प्रयासरत है. उसका उलंघन करने वाले ऐसे कई असमाजिक तत्व है्ं, जिसमे 318 लोगों पर यह कार्रवाई की है. पिछले तीन दिनों में 25 लोगों पर लॉकडाउन का उलंघन करने पर कारवाई की है. इसके साथ ही जो सोशल मीडिया पर अपत्तीजनक मैसेज डाल रहे हैं, उन पर भी सख्ती से कार्रवाई की जाएगी.