सीहोर। कोरोना महामारी से बचने के लिए लॉकडाउन की अवधि को बढ़ा दिया गया, वहीं प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है और लोगों पर निगरानी बनाए हुए है. यहां तक की रोजमर्रा के सामान की दुकानें 8 से 12 बजे तक खोली जाती हैं ताकि लोगों को परेशानी न हो, बावजूद इसके कुछ लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर घरों से बाहर निकल रहें है. जिसे देखते हुए प्रशासन अब ड्रोन कैमरे की मदद से लोगों पर नजर रखेगा.
बेवजह बाहर घूमने वालों की अब खैर नहीं, ड्रोन से रखी जाएगी नजर - कोरोना महामारी
नसरूल्लागंज में पुलिस प्रशासन अब ड्रोन की मदद से लोगों पर नजर रखेगा, वहीं बेवजह घरों से बाहर निकल कर घूमने वाले लोगों पर नजर रखी जाएगी और सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गुरुवार को बुदनी के नसरूल्लागंज में पुलिस ने ड्रोन कैमरे की मदद से गलियों और मुख्य मार्केट का जायजा लिया, इस दौरान नसरूल्लागंज थाना प्रभारी शिशिर दास अपने दल-बल के साथ निकले और नगर के जेपी मार्केट सहित मुख्य मार्गो का निरीक्षण ड्रोन की मदद से किया.
वही थाना प्रभारी शिशिर दास ने बताया कि सीहोर पुलिस अधीक्षक महोदय ने आधुनिक तरीकों से नजर रखने हेतु ड्रोन कैमरा उपलब्ध कराया है. ड्रोन कैमरे के माध्यम से पुलिस लॉकडाउन का उल्लंघन करने और बेवजह घूमने वाले लोगों पर नजर रख सकेगी, और इन सब के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.