मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मप्र : वाहन ने व्यक्ति को रौंदा, गुस्साए ग्रामीणों ने 10 डंपरों में लगाई आग - सीहोर

सीहोर जिले में अज्ञात वाहन ने व्यक्ति को रौंदा, मौके पर मौत, गुस्साए ग्रामीणों ने 10 डंपरों में लगाई आग

डंपरों में लगाई आग

By

Published : Feb 28, 2019, 3:10 PM IST

सीहोर| मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में बुधवार रात अज्ञात वाहन से कुचलकर एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिसके बाद गुस्साएं ग्रामीणों ने सड़क पर उतर कर हंगामा कर दिया. और 10 डंपरों में आग लगा दी. पुलिस ने कहा कि हालात तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में हैं.

डंपरों में लगाई आग

पुलिस के अनुसार, शाहगंज थाना क्षेत्र में बुधवार देर रात एक अज्ञात वाहन ने रविशंकर सिंह गौड़ नाम के व्यक्ति को रौंद दिया. इस हादसे में उसकी मौत हो गई. हादसे से ग्रामीणों का गुस्सा भड़क उठा और उन्होंने 10 डंपरों में आग लगा दी. हादसे की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिलाया, जिसके बाद हालात काबू में आए.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से रविशंकर की मौत हुई. वाहन की तलाश जारी है. वहीं ग्रामीणों ने 10 डंपरों में आग लगा दी, जो खाली थे. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में रेत का परिवहन करने वाले डंपर आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं, लेकिन उनके खिलाफ पुलिस और खनिज विभाग कोई कार्रवाई नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details