मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क पर थूकना पड़ा महंगा, भरना पड़ा एक हजार रूपए का जुर्माना - सीहोर न्यूज

जिन्हें रास्तों में थूकने की आदत है, अब वह सचेत हो जाएं, नहीं तो एक हजार रुपये जर्माना देने के लिए तैयार रहें. शुक्रवार को सीहोर के तहसील इछावर में अखिलेश वर्मा नाम के व्यक्ति को थूकना मंहगा पड़ गया और उसे एक हज़ार रुपये जुर्माना भरना पड़‍ा.

Penalty for spitting on the road in Sehore
सड़क पर थूकना पड़ा मंहगा, भरना पड़ा एक हजार रूपए का जुर्माना

By

Published : May 1, 2020, 10:58 PM IST

सीहोर। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए शासन, प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. इसी के तहत खुले में थूकने पर भी पाबंदी लगाई गई है. ऐसे में कंस्ट्रक्शन कंपनी के एक कर्मचारी को सड़क पर थूकना उस समय मंहगा पड़ गया, जब एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.

सड़क पर थूकने पर एक हजार रूपए का जुर्माना हुआ

नगर परिषद इछावर की प्रशासक और एसडीएम प्रगति वर्मा अपने कर्मचारियों के साथ वाहन द्वारा व्यवस्थाओं को देखने निकली थीं. तभी इछावर की दीवड़िया रोड पर अखिलेश वर्मा सड़क पर थूकता दिखाई दिया.

प्रगति वर्मा ने कोई देर ना करते हुए राजस्व विभाग के निरीक्षक को तलब किया और जुर्माना लिए जाने का आदेश दिया. राजस्व उपनिरीक्षक राजेश बाहेती मौके पर पहुंचे और उन्होंने एक हज़ार रुपये का जुर्माना वसूलते हुए रसीद थमा दी.

जिले के इतिहास मे यह पहला मौका है, जब थूकने पर एक हजार रुपये जुर्माने के रुप में वसूल किए गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details