मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रांतीय शिक्षक संघ ने की 'पालक संपर्क' अभियान की शुरुआत - सीहोर न्यूज

सीहोर में प्रांतीय शिक्षक संघ ने 'पालक संपर्क' अभियान प्रारंभ किया, जिसका उद्देश्य अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूल में प्रवेश कर सकें. इस मौके पर पोस्टर्स का विमोचन जिला परियोजना समन्वयक अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया.

Palak Sampark campaign launched
पालक संपर्क अभियान की शुरुआत

By

Published : Jul 10, 2020, 7:33 PM IST

सीहोर।सरकारी स्कूल में छात्रों की संख्या बढ़ाने को लेकर एक अभिनव पहल की शुरुआत की गई, जहां 10 जुलाई यानि शुक्रवार को प्रांतीय शिक्षक संघ द्वारा नवाचार किया गया. संगठन के माध्यम से पंपलेट और पोस्टर प्रिंट कराए गए हैं, जिसमें सरकारी स्कूलों द्वारा दी जाने वाली शिक्षा और सुविधाएं बताई गई हैं. पोस्टर्स का विमोचन जिला परियोजना समन्वयक अनिल श्रीवास्तव द्वारा किया गया.

'पालक संपर्क' अभियान की शुरुआत

पूरे जिले में संगठन द्वारा समस्त शिक्षक साथियों के सहयोग से समस्त पालकों तक सरकार की स्कूली शिक्षा और सुविधाएं बताने के लिए 'पालक संपर्क' अभियान प्रारंभ किया गया है. इसके माध्यम से यह प्रयास किया जाएगा कि अधिक से अधिक संख्या में छात्र-छात्राएं सरकारी स्कूल में प्रवेश लें. इससे सरकारी स्कूलों की छात्रों की संख्या बढ़ सकेगी.

इस मौके पर जिला परियोजना समन्वयक अनिल श्रीवास्तव ने सराहना करते हुए कहा कि इससे निश्चित रूप से समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा. इसके अलावा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरसी वर्मा द्वारा भी इस कदम की जमकर प्रशंसा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details