बिना स्वीकृति शासन की राशि खर्च करने पर सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने के आदेश जारी - सीहोर न्यूज
शासन ने सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने के आदेश जारी कर दिए हैं.
![बिना स्वीकृति शासन की राशि खर्च करने पर सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष को हटाने के आदेश जारी orders-issued-to-remove-sehore-municipality-president](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5284367-thumbnail-3x2-img.jpg)
अमिता अरोरा
सीहोर- जिले की नगर पालिका अध्यक्ष अमिता जसपाल को हटाने के आदेश नगरीय निकाय विभाग द्वारा जारी किए गए हैं. शासन द्वारा जारी आदेश के मुताबिक अमिता जसपाल को बिना वित्तीय स्वीकृत्ति के काम कराए जाने पर आधार बनाकर हटाया गया.