मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर में धारा 144 लागू, इन नियमों का करना होगा पालन - Order issued for prevention corona in Sehore

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कलेक्टर अजय गुप्ता ने धारा-144 के तहत आदेश जारी किए हैं, जिसके बाद सार्वजनिक स्थलों पर धार्मिक सहित अन्य कार्य आयोजित नहीं किए जा सकेंगे.

Collector Ajay Gupta
कलेक्टर अजय गुप्ता

By

Published : Jul 16, 2020, 6:51 PM IST

सीहोर। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और बचाव के लिए सीहोर में धारा 144 लागू कर दी गई है. राज्य शासन द्वारा जारी नई दिशा-निर्देशों के तहत कलेक्टर अजय गुप्ता ने शहर में धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं.

इन नियमों का करना होगा पालन

  • कलेक्टर आदेश के मुताबित शहर में कोई भी धार्मिक कार्य या त्यौहार का आयोजन सार्वजनिक स्थलों पर नहीं किया जाएगा और ना ही कोई धार्मिक जुलूस या रैली निकाली जाएगी.
  • सार्वजनिक स्थानों पर किसी प्रकार की मूर्ति, झांकी को स्थापित नहीं किया जाएगा, आमजन अपने-अपने घरों में ही रहकर पूजा-अर्चना करेंगे.
  • धार्मिक/उपासना स्थलों पर कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए एक समय में 5 से अधिक व्यक्ति इकट्ठे नहीं होंगे.
  • उपासना स्थलों पर फेस कवर और सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों का कड़ाई से पालन किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा.
  • विवाह समारोह में मेहमानों की संख्या 20 से अधिक नहीं होगी. इसमें वर और वधु के परिवार वालों के अधिकतम 10-10 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे.
  • किसी पारिवारिक कार्यक्रम, जन्मदिन या फिर सालगिरह जैसे समारोह में भी 10 से अधिक व्यक्ति सम्मिलित नहीं होंगे.
  • अंतिम संस्कार से संबंधित कार्यक्रमों में अधिकतम 20 व्यक्ति सम्मिलित हो सकेंगे.
  • यह आदेश तत्काल प्रभाव से आगामी आदेश तक प्रभावशील रहेगा. इस आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details