सीहोर। एक बार फिर प्याज को बंपर आवक हुई है. कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक से ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. किसानों ने बताया कि से लाइन में लगे हुए है लेकिन अब तक प्याज बिकने के लिए नम्बर नही आया है.
प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों की लगी कई किलोमीटर तक लाइन, किसान परेशान - mp news
सीहोर में एक बार फिर प्याज को बंपर आवक हुई है. कृषि उपज मंडी में प्याज की बंपर आवक से ट्रैक्टर ट्रालियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई हैं. किसानों ने बताया कि से लाइन में लगे हुए है लेकिन अब तक प्याज बिकने के लिए नम्बर नही आया है.
एक जून से पंजीकृत किसानों से प्याज का समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य शुरू हुआ था. लेकिन हम्माल और तुलावटी संघ अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे. सोमवार को कलेक्टर के आश्वासन के बाद एक बार फिर काम शुरू हुआ तो प्याज की बंपर आवक हो गई.
बड़ी संख्या में प्याज लेकर किसान कृषि उपज मंडी पंहुचे हैं. प्याज से भरी ट्रैक्टर-ट्रालियों की लंबी-लंबी कतारें लग गई है. कई किसान कल से लाइन में लगे अपने नम्बर का इन्तजार कर रहे हैं. कृषि उपज मंडी में दोनों ओर लंबी कतार लगी हुई है. भीषण गर्मी में किसान अपनी प्याज बेचने के लिए कल से लाइन के लगे हुए है अब तक नम्बर नही आया है. पानी के लिए भी कोई व्यवस्था तक नही की गई है.