सीहोर। जिला अस्पताल में बीती रात 70 साल के एक बुजुर्ग की अस्पताल में सुबह मौत हो गई, लोगों ने बुजुर्ग के बेसुध होने की बात अस्पताल के स्टाफ से कही, लेकिन किसी ने एक न सुनी. करीब दो घंटे तक इसी हाल में पड़े रहे बुजुर्ग की मौत हो गई.
अस्पताल में बैठे बुजुर्ग की ठंड से मौत, घंटों तक किसी ने छुआ भी नहीं - लापरवाही
सीहोर जिला अस्पताल में एक बुजुर्ग की बेंच पर बैठे-बैठे मौत हो गई, उसके बेहोश होने के 2 घंटे बाद तक अस्पताल का कोई स्टाफ कर्मचारी उसकी हालत देखने नहीं आया.
जिले के गंज क्षेत्र के शरीफ खान (70 वर्ष) बीती रात अस्पताल में भर्ती हुए थे, बुधवार सुबह चाय-नाश्ते के लिए अस्पताल के बाहर आये और फिर अस्पताल परिसर में रखी बेंच पर लेट गए, इसी दौरान उसकी मौत हो गई. इस बीच कई मरीजों के परिजन ने अस्पताल स्टाफ को सूचना दी कि कोई बुजुर्ग बेंच पर बेसुध पड़ा है, लेकिन अस्पताल कर्मियों ने जाकर बुजुर्ग को नहीं देखा. तकरीबन 2 घंटों से अधिक समय तक बुजुर्ग वहीं पड़ा रहा और इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
परिजनों के आने के बाद शरीफ खान के शव को परिजन ऑटो में लेकर अपने घर चले गए, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को इस बार में कोई जानकारी नहीं लगी. सवाल ये उठता है कि एक मरीज जो पिछले 24 घंटे से अस्पताल में भर्ती था. अपने बेड से 2 घंटे से अधिक समय से गायब रहा. ऐसे में अस्पताल प्रबंधन ने न तो उसके गायब होने और न ही भर्ती मरीज की कोई खोज खबर का प्रयास किया, जबकि कल ही प्रभारी मंत्री आरिफ अकील ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया और अस्पताल प्रबंधन को साफ-सफाई में लापरवाही न बरतने के लिए चेतावनी भी दी थी, लेकिन प्रभारी मंत्री के औचक निरीक्षण के 24 घंटे भी नहीं गुजरे और अस्पताल प्रबंधन की घोर लापरवाही फिर समाने आ गई.