सीहोर। जिले मेंकांग्रेस की युवा नेता नूरी खान ने बीजेपी सरकार के खिलाफ उज्जैन से लेकर भोपाल तक पैदल "अगस्त यात्रा" निकाली है, अगस्त यात्रा ने आज सीएम शिवराज के गृह जिले सीहोर में प्रवेश किया, जहां कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया.
'बीजेपी सरकार ने की लोकतंत्र की हत्या'
इस दौरान कांग्रेस नेता नूरी खान ने बीजेपी सरकार पर कई बड़े आरोप लगाए, नूरी खान ने कहा कि बीजेपी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है, सरकार खरीद-फरोख्त कर बनी है, ऐसी अलोकतांत्रिक सरकार को गिराना अगस्त क्रांति का उद्देश्य है.
'ना मुआवजा, ना रोजगार, महिलाएं भी सुरक्षित नहीं'
नूरी खान ने कहा कि प्रदेश में आज महिलाएं सुरक्षित नहीं है, किसानों को मुआवजा नहीं मिल रहा है, युवाओं रोजगार नहीं मिल रहा है, इस सरकार ने जनता के वोट को बेचने का काम किया है, चयनित शिक्षकों पर लाठियां बरसाई जा रही हैं.
कांग्रेस नेत्री नूरी खान को मिली जान से मारने की धमकी, आरोपी ने बताया मंत्री का समर्थक
'डरे हुए लोगों की कांग्रेस में जरूरत नहीं'
नूरी खान ने कांग्रेस को एक समुंदर बताया है, उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विचार धारा है, इसमें कोई जाता है, तो कांग्रेस के स्वरूप में कोई परिवर्तन नहीं आता है, जो डर जाता है, वो चला जाता है, डरे हुए लोगों की कांग्रेस में जरूरत नहीं.