सीहोर ।रेहटी के शासकीय स्वास्थ्य केंद्र में दूसरी मंजिल पर 15 पलंग का कोविड सेंटर बनाया जा रहा. जिसकी तैयारी भी लगभग पूरी हो चुकी है. इस संबंध में भोपाल संभाग कमिश्नर कविंद्र कियावत और कलेक्टर अजय गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया. और सुविधाओं को और पुख्ता करने के निर्देश दिए. इसके अलावा रेहटी छात्रावास को भी क्वारंटीन सेंटर बनाया है, जिसमें करीब 25 पलंग की व्यवस्था होगी. बता दें, लगातार कोविड केस बढ़ने के बाद प्रशासन ने महामारी से निपटने के लिए तैयारियां मजबूत की हैं. अगले 2 दिन में नया कोविड सेंटर शुरू भी हो जाएगा.
सुविधाओं से लेस होगा कोविड सेंटर
ये कोविड सेंटर कई सुविधाओं से लेस होगा. ऑक्सीजन और कोरोना से संबंधित सभी दवाओं के अलावा, इसमें मरीजों के खाने-पीने के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं होंगी. बाहर से आए डॉक्टर्स के लिए भी सेंटर में रुकने की व्यवस्था की गई है. शासकीय स्वास्थ्य केंद्र के फर्स्ट फ्लोर में ओपीडी यथावत चालू रहेगी. अस्पताल में 20 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त होंगे. जबकि छात्रावास का कोविड केयर सेंटर 50 बिस्तरों का होगा, जिसमें 20 बिस्तर ऑक्सीजन युक्त होंगे. इसके अलावा अन्य जरूरी सेवाएं भी मजबूत करने के निर्देश दिए गए हैं.