सीहोर।देशभर में मौजूदा वक्त में कोरोना वायरस से हर इंसान जंग लड़ रहा है. इस बीच राष्ट्रीय सेवा भारती ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. साथ ही कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए आभार जताया. इस दौरान सभी मौजूद कोरोना वॉरियर्स को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया. कोरोना वॉरियर्स ऐसी विपरीत परिस्थितियों में काम कर रहे हैं. अपनी जान की परवाह किए बगैर समाज की मदद कर रहे हैं.
राष्ट्रीय सेवा भारती ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान, दिए मास्क और सैनिटाइजर - नसरुल्लागंज में कोरोना मरीज
राष्ट्रीय सेवा भारती ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया. साथ ही कोरोना योद्धाओं का पुष्प वर्षा कर स्वागत करते हुए आभार जताया. इस दौरान सभी मौजूद कोरोना वॉरियर्स को मास्क और सैनिटाइजर भी दिया गया.
राष्ट्रीय सेवा भारती इकाई द्वारा कहा गया है कि, इस महामारी के समय में स्वास्थ्यकर्मी, पुलिस, सफाईकर्मी सभी पूरी इमानदारी से देश सेवा में लगे हुए हैं. बता दे कि, इस महामारी में कोरोना वॉरियर्स का उत्साह बढ़ाने के लिए देशभर में राष्ट्रीय सेवा भारती द्वारा कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है.
गौरतलब है कि, देशभर के साथ मध्यप्रदेश में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हालांकि प्रदेश सरकार ने इस महामारी से निपटने के लिए पूरी ताकत लगा दी है. साथ ही सभी जिला प्रशासन अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. हालांकि सीहोर में पिछले एक सप्ताह के भीतर कोरोना से संक्रमित दो मरीज पाए गए हैं. जिला प्रशासन ने जिले में अलर्ट जारी किया है.