मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मछलियों के अवैध परिवहन को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई, दो वाहन जब्त

अवैध रूप से मछलियों का परिवहन कर रहे दो वाहनों को नसरुल्लागंज पुलिस ने जब्त किया है. पुलिस ने यह कार्रवाई मुखबिर की सूचना पर की है.

nasrullaganj Police takes action on illegal transport of fish
मछलियों को अवैध परिवहन को लेकर पुलिस ने की कार्रवाई

By

Published : Aug 9, 2020, 2:56 PM IST

सीहोर। नसरुल्लागंज पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से मछलियों का परिवहन करने वाले ट्रेक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि दोनों वाहनों में करीब 8-8 क्विंटल मछलियां थीं. फिलहाल दोनों वाहनों को जब्त कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

दरअसल, नसरुल्लागंज क्षेत्र के नर्मदा तटों से 15 अगस्त तक मछली पकड़ने और परिवहन पर रोक लगा दी गई है. इसी कड़ी में रविवार को वैध रूप से मछलियों का परिवहन करने की सूचना पुलिस को मिली थी, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों वाहनों पर जब्ती की कार्रवाई की.

बता दें कि 15 जून से 15 अगस्त तक मछलियों के पकड़ने पर प्रतिबंध रहता है. इसी समय मछलियों का प्रजनन काल होता है, जिसके चलते उन्हें पकड़ने पर प्रशासन प्रतिबंध लगाता है. इसके बावजूद लोग शासन के नियमों को ताक पर रखकर मछलियों का शिकार करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details