सीहोर। ग्रेसेस रिसॉर्ट में नौ घंटे चली कैबिनेट की बैठक में 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' की अवधारणा पर फोकस कर सीएम के 9 सूत्रीय बिंदुओं पर अमल की रणनीति तैयार की गई. मंत्रियों ने खुलकर सीएम के सामने अपनी बात रखी. विशेष कार्ययोजना पर प्रेजेंटेशन भी दिया गया. हालांकि, इस मुलाकात को पूरी तरह गोपनीय रखा गया, लेकिन भोपाल से परे इस बैठक को लेकर राजनीति में कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
9 अलग-अलग समितियां
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नौ घंटे की बैठक के बाद कहा कि अनौपचारिक कैबिनेट बैठक बहुत सफल और फलदायी रही हैं. सीएम साहब ने 'आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश' की संकल्पना के लिए प्रभावी रणनीति बनाई हैं. कुल 9 अलग-अलग समितियां बनाई गई हैं, जिनमें मंत्रियों को सदस्य बनाया गया हैं.
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री और मंत्रियों के बीच खुला संवाद हुआ. कोरोना की लंबी लड़ाई के बाद सभी मंत्रियों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया. कोरोना की तीसरी लहर की तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमें हर विषय पर विस्तार से चर्चा की गई.