सीहोर। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत विभिन्न योजनाओं से हितग्राहियों को लाभान्वित करने के लिए कृषि उपज मण्डी प्रांगण विदिशा में हितलाभ वितरण का राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश के कई किसानों को मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना वर्ष 2022-23 की द्वितीय किश्त की राशि का वितरण किया. कार्यक्रम में सीएम शिवराज ने सिंगल क्लिक के जरिए हितग्राहियों के खाते में दूसरी किश्त की राशि हस्तांतरित की. कार्यक्रम में जिले के कुल 1 लाख 62 हजार 319 हितग्राहियों के खाते में 32,46,38000 की राशि हस्तांतरित की गई.
कलेक्ट्रेट में आयोजित हुआ कार्यक्रम:इस दौरान जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में विधायक सुदेश राय सहित अनेक जनप्रतिनिधि शामिल हुए. कार्यक्रम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया. राज्य स्तरीय कार्यक्रम में विदिशा सांसद रमाकांत भार्गव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा सहित स्थानीय विधायक एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत वर्ष 2022-23 की दूसरी किश्त जिले के कुल एक लाख 62 हजार 319 हितग्राहियों के खाते में 32,46,38000 की राशि हस्तांतरित की गई. आष्टा तहसील के 32408 हितग्राहियों को 64,816,000, सीहोर तहसील के 25185 हितग्राहियों को 50,370,000 रुपए व इछावर तहसील के 23480 हितग्राहियों को 46,960,000 की राशि वितरित की गई.
दतिया जिले के 143 हितग्राहियों को गृह मंत्री की सौगात, 14 करोड़ 16 लाख के विकास कार्यों की दी सौगात