सीहोर।जिले के आष्टा नगर के कन्नौद रोड पर चल रहे आनंद मेले में जमकर बवाल हुआ. ये मेला एक माह चलना है. मेले में बड़े स्तर पर बाहर से व्यापारी दुकानें लगाते हैं. मेले में बड़ी संख्या में मनोरंजन के साधनों के साथ कमाई के नाम पर कई तरह की दुकानें भी लगाई गई हैं. आष्टा नगर जैसे संवेदनशील क्षेत्र में इस तरह के मेले को आखिर किसने परमिशन दी, यह जांच का विषय है. रविवार को साप्ताहिक अवकाश के कारण आष्टा नगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी सैकड़ों की संख्या में लोग मेले में पहुंचे.
असामाजिक तत्वों ने किया पथराव :भीड़ का फायदा उठाते हुए कई असामाजिक तत्व रोजाना की तरह मेले में पहुंचे और उन्होंने अपनी घटिया हरकतों से कस्बे को शर्मसार कर दिया. इसके बाद मेले में आए कुछ लोगों से उनका विवाद हुआ. विवाद के बाद बड़ी संख्या में मेले में पहुंचे असामाजिक तत्वों ने गलत हरकतों का विरोध किया तो पथराव शुरू हो गया. इससे मेले में भगदड़ मच गई. पथराव में 7 लोगों को चोटें आई हैं. घायलों को सिविल अस्पताल ले जाया गया.