मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Sehore MP Teachers Day आंखों से दिव्यांग शिक्षक गोपाल दत्ता समाज में फैला रहे शिक्षा की रोशनी - आंखों से दिव्यांग शिक्षक गोपाल दत्ता

सीहोर जिले के एक सरकारी स्कूल में नेत्रहीन शिक्षक बच्चों को शिक्षा की रोशनी दिखा रहे हैं. जिले के विकासखंड नसरुल्लागंज के ग्राम लाचोर टप्पर प्रथामिक शासकीय स्कूल में दिव्यांग शिक्षक गोपाल दत्ता आंखों से दिव्यांग जरूर हैं, लेकिन उनके इरादे हिमालय से भी ऊंचे हैं. गोपाल दत्ता स्कूल में गणित व अंग्रेजी खुद पढ़ाते हैं. पिछले तीन साल से यहां पदस्थ हैं. गोपाल जन्म से नेत्रहीन नहीं हैं. उन्हें बचपन से कम दिखता था, लेकिन 12 वीं कक्षा पास करने के बाद उन्हें बहुत कम दिखने लगा. उन्हें सभी किताबों का ज्ञान है. Teachers Day Special, Divyang teacher Gopal Dutta, Gopal Dutta intentions high, Teacher Gopal Dutta Example society

Blind teacher Gopal Dutta i
गोपाल दत्ता समाज में फैला रहे शिक्षा की रोशनी

By

Published : Sep 5, 2022, 11:26 AM IST

Updated : Sep 5, 2022, 1:16 PM IST

सीहोर। इरादे बुलंद हों तो कोई मंजिल कठिन नहीं होती. ये साबित कर दिखाया है नेत्रहीन शिक्षक गोपाल दत्ता ने. वे बच्चों को बिना ब्रेललिपि की मदद से पढ़ाते हैं. यहां के बच्चे हर साल पांचवीं बोर्ड में बच्चे 80-90% तक अंक लाते हैं. शिक्षक गोपाल की रुचि ने विद्यालय के वातावरण को उत्तम शिक्षा के अनुकूल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.बच्चों को स्कूल आने के बाद नियमित प्रार्थना, व्यायाम आदि के साथ पढ़ाई और फिर बागवानी की शिक्षा दी जा रही है.

सभी विषय पढ़ाते हैं :यह स्कूल किसी निजी विद्यालय के सामान सुंदर और आकर्षक नजर आता है. स्कूल में पदस्थ अतिथि शिक्षक मुकेश मालवीय ने बताया कि गोपाल सर बच्चों को हर विषय पढ़ाते हैं. साथ ही ब्लैक बोर्ड पर लिखकर भी गणित के सवालों को कराते हैं. बड़े ही आसानी से वह बच्चो को पढ़ा लेते हैं. गोपाल दत्ता ने बताया कि उन्होंने सीहोर के शारदा विद्या मंदिर से कक्षा 12 वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद स्नातक कॉमर्स विषय से किया. इसके बाद तीन मार्च 2013 को उन्होंने अशोकनगर जिले के मुगांवली के हुरेरी गांव की शासकीय प्राथमिक शाला में अपनी सेवाएं दीं.

Teachers Day 2022: नीरज सक्सेना ने बैलगाड़ी से पहुंचाई बच्चों तक किताबें, अब मिलेगा राष्ट्रपति सम्मान

दो किमी पैदल चलकर स्कूल आतें हैं : साल 2018 में उनका स्थानांतरण सीहोर जिले ग्राम लाचोर टप्प गांव के प्राथमिक स्कूल में हो गया. खास बात यह है कि शिक्षक गोपाल दत्ता रोजाना लाड़कुई के पास भादाकुई जोड़ से पैदल दो किमी जाते हैं. स्कूल जाने के लिए कभी -कभी तक उन्हें लिफ्ट मिल जाती है. लेकिन अधिकतर दिन पैदल ही वह सफर तय करते हैं. भादाकुई जोड़ और लाचोर के बीच एक बिना रैलिंग का पुल वह आते और जाते समय पार करते हैं. Divyang teacher Gopal Dutta, Gopal Dutta intentions high, Teacher Gopal Dutta Example society

Last Updated : Sep 5, 2022, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details