बुदनी (सीहोर)। सीहोर जिले के बुदनी के ग्राम बकतरा निवासी भाजपा नेता अमरदीप चौहान द्वारा पटवारी अरुण गोयल को थप्पड़ मारने और अमर्यादित भाषा व जातिसूचक शब्दों के उपयोग करने के मामले में फरियादी पटवारी ने शाहगंज थाने में आवेदन दिया, जिसकी अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई. इससे नाराज मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने शाहगंज थाना पहुंचकर एफआईआर दर्ज करने की मांग की.
MP Sehore : BJP नेता के थप्पड़ से मध्यप्रदेश पटवारी संघ में आक्रोश, हड़ताल पर जाने की चेतावनी - हड़ताल पर जाने की चेतावनी
भाजपा नेता द्वारा पटवारी को थप्पड़ मारने पर केस दर्ज नहीं होने से नाराज मध्य प्रदेश पटवारी संघ ने बुदनी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है. पटवारियों ने चेतावनी दी है कि अगर केस दर्ज नहीं किया गया तो हड़ताल पर जाने को मजबूर होंगे. भाजपा नेता की गुंडागर्दी से पटवारी खासे नाराज हैं. (MP Patwari Union angry) (BJP leader slap patwari) (Patwari warning of strike)
BJP नेता के थप्पड़ से पटवारी मध्यप्रदेश पटवारी संघ में आक्रोश
पटवारियों ने दी चेतावनी :इसके साथ ही पटवारी संघ ने एसडीएम बुधनी राधेश्याम बघेल को ज्ञापन सौंपकर चेतावनी दी है कि अगर कल तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो सारे पटवारी काम छोड़कर अपने बस्ते जमा कर आंदोलन करेंगे. बता दें कि 16 अक्टूबर को बसों द्वारा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम हेतु लोगों को ले जाते समय भाजपा नेता और पटवारी के बीच विवाद हुआ था. (MP Patwari Union angry) ( BJP leader slap patwari) (Patwari warning of strike)