मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sehore नए साल के लिए सीहोर के गणेश मंदिर व सलकनपुर में भव्य तैयारियां - नए साल के लिए लोगों में भारी उत्साह

साल 2022 की विदाई व नए साल के आगमन के जश्न को लेकर सीहोर में भी लोगों ने कई प्रकार की तैयारियां की हैं. वहीं, सीहोर के गणेश मंदिर व सलकनपुर देवी मंदिर (Sehore Ganesh temple and Salkanpur) में भी नए साल को लेकर व्यापक स्तर पर व्यवस्था है. नए साल के पहले दिन हजारों की संख्या में भक्त गणेश मंदिर व सलकनपुर के देवी मंदिर में आते हैं.

Grand preparations for new year in Sehore
नए साल के लिए सीहोर के गणेश मंदिर व सलकनपुर में भव्य तैयारियां

By

Published : Dec 31, 2022, 10:17 AM IST

सीहोर।नए साल 2023 को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग नए साल की तैयारियों में लगे हुए हैं. पिकनिक पार्टी और जश्न के साथ 2022 की रवानगी और नए साल का आगाज को लेकर गजब का उत्साह लोगों में है. सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर और जिले के देवी धाम सलकनपुर (Ganesh temple and Salkanpur) में नए साल में दर्शन करने बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ती है. इसको लेकर भव्य तैयारियां की जा रही हैं.

Happy New Year 2023 मनाने के लिए प्रकृति प्रेमियों को पुकार रहा भेड़ाघाट,VIDEO व PHOTOS में देखें मनमोहक दृश्य

बाजारों में भी दुकानें सज गईं :नए साल 2023 को लेकर लोगों ने काफी तैयारियां कर रखी हैं. यहां प्राचीन गणेश मंदिर और देवीधाम सलकनपुर में नए साल के दिन दर्शन करने लोगों का मेला लगता है. दूर से लोग दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. इसलिए इन दोनों स्थानों पर विशेष इंतजाम किए गए हैं. दोनों जगह भव्य तैयारियां चल रही हैं. इसके साथ ही बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से सजग हो गया है. पुलिस ने अपील करते हुए सभी से कहा है कि लोग शांति के साथ नया साल मनाएं. शराब पीकर वाहन नहीं चलाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details