मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Sehore वृद्धा की हत्या कर गहने उतारे और शव बीच नदी में फेंक दिया, तीन आरोपी गिरफ्तार - तीन आरोपी गिरफ्तार

सीहोर में वृद्धा की हत्या का राज खुल गया है. इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. लूट के इरादे से वृद्धा की हत्या की गई थी. हत्या के बाद शव को बांधकर बीच नदी में फेंक दिया गया था. उधर, ग्वालियर में महिला के साथ रेप करने व उसके अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है.

MP Sehore murder case
वृद्धा की हत्या कर गहने उतारे और शव बीच नदी में फेंक दिया

By

Published : Jan 11, 2023, 6:26 PM IST

वृद्धा की हत्या कर गहने उतारे और शव बीच नदी में फेंक दिया

सीहोर/ग्वालियर।अपनी दादी की बहन की हत्या के आरोप में पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल दो और युवकों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बुधनी के रेहटी में 4 जनवरी को ग्राम डिगवाड निवासी बलिया बाई का रात्रि में तीन लोगों ने घर से अपहरण किया था. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था. रेहटी पुलिस को सूचना मिली थी कि वृद्ध महिला को बाबरी घाट तरफ़ ले जाया गया है. पुलिस द्वारा बाबरी घाट नर्मदा नदी में चार दिन तक सर्चिंग की गई. इस दौरान वृद्ध महिला का शव नर्मदा नदी में पानी में रस्सी से बंधा पाया मिला. पुलिस जांच के बाद मृतक बलिया बाई की सगी बहन का पोता धर्मेंद्र यदुवंशी को गिरफ्तार किया गया.

आरोपियों से लूटे गहने बरामद :हत्या के आरोपी ने बताया कि गहनों के लालच में उसने अपनी दादी की बहन को घर से ले जाकर पहले गहने निकाले फिर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बांधकर बीच नदी में फेंका था. इस वारदात में धर्मेंद्र ने अपने दो दोस्तों दिलीप यदुवंशी, निलेश यदुवंशी के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तारी कर गहनों को सोनी की दुकान से बरामद किया. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. इस खुलासे में तीन थानो के टीआई शामिल थे. आईजी ने इस टीम के 30 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

Indore crime news डीएनए टेस्ट से पुलिस ने खोला Blind Murder का राज, अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने कराई थी हत्या

ग्वालियर : रेप व ब्लैकमेलिंग में गिरफ्तार :ग्वालियर की मुरार पुलिस ने एक युवक के खिलाफ ब्लैकमेलिंग और दुष्कर्म की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है. वह अपने ही पहचान की महिला से नजदीकियां बढ़ाकर उसे एक साल से ब्लैकमेल कर रहा था. इस दौरान युवक ने महिला का दैहिक शोषण भी किया. युवक ने जब महिला को परेशान करना नहीं छोड़ा और उसके फोटो वीडियो वायरल करने की लगातार धमकी दी तो महिला को पुलिस के पास जाना पड़ा. महिला सिंहपुर रोड पर रहती है. उसके घर पर कल्याण सिंह नामक युवक का आना जाना था. उसने धीरे-धीरे महिला से नजदीकियां बढा़ लीं. इस कथित रिश्तेदार ने उसके अश्लील फोटोग्राफ वीडियो भी बना लिए. इसी आधार पर वह महिला को पिछले साल मार्च से ही ब्लैकमेल कर रहा था और उसके साथ दुष्कर्म की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि आरोपी से पूछताछ जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details