सीहोर/ग्वालियर।अपनी दादी की बहन की हत्या के आरोप में पोते को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में शामिल दो और युवकों को गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बुधनी के रेहटी में 4 जनवरी को ग्राम डिगवाड निवासी बलिया बाई का रात्रि में तीन लोगों ने घर से अपहरण किया था. जिसका सीसीटीवी भी सामने आया था. रेहटी पुलिस को सूचना मिली थी कि वृद्ध महिला को बाबरी घाट तरफ़ ले जाया गया है. पुलिस द्वारा बाबरी घाट नर्मदा नदी में चार दिन तक सर्चिंग की गई. इस दौरान वृद्ध महिला का शव नर्मदा नदी में पानी में रस्सी से बंधा पाया मिला. पुलिस जांच के बाद मृतक बलिया बाई की सगी बहन का पोता धर्मेंद्र यदुवंशी को गिरफ्तार किया गया.
आरोपियों से लूटे गहने बरामद :हत्या के आरोपी ने बताया कि गहनों के लालच में उसने अपनी दादी की बहन को घर से ले जाकर पहले गहने निकाले फिर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को बांधकर बीच नदी में फेंका था. इस वारदात में धर्मेंद्र ने अपने दो दोस्तों दिलीप यदुवंशी, निलेश यदुवंशी के साथ अंजाम दिया था. पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तारी कर गहनों को सोनी की दुकान से बरामद किया. साथ ही घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी जब्त की गई है. इस खुलासे में तीन थानो के टीआई शामिल थे. आईजी ने इस टीम के 30 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.