सीहोर।बुधनी विधानसभा पर बीजेपी लगातार चैंपियन है. न केवल शिवराज सिंह चौहान के आने के बाद, बल्कि उसके पहले भी कांग्रेस को जनसंघ ने मात दी है. लेकिन इस बार खुद दिग्विजय सिंह जमावट कर रहे हैं. इस सीट पर सीएम शिवराज की पकड़ मजबूत है. इस बार के चुनाव में भी बुधनी से सीएम शिवराज प्रत्याशी हैं. जबकि उनके सामने कांग्रेस ने अभिनेता विक्रम मस्ताल को चुनावी मैदान में उतारा है. शिवराज सिंह चौहान का यहां मुकाबला सिर्फ विक्रम मस्ताल से नहीं बल्कि कई और प्रत्याशियों से है. यहां सपा से मिर्ची बाबा और इसके अलावा सबसे बुजुर्ग प्रत्याशी अब्दुल रशीद भी निर्दलीय मैदान में थे. जिसका फैसला 3 दिसंबर को आने वाला है.
सीएम शिवराज की सीट पर दिग्विजय की राजनीतिक बिसात: बुधनी विधानसभा को लेकर कहा जाता शिवराज सिंह चौहान, यहां चुनाव प्रचार के लिए एक दिन भी नहीं आते और जीत जाते हैं. वो पूरे पांच साल जनता का ध्यान रखते हैं. इनको जीत दिलाने के लिए इनका परिवार, पत्नी और बेटों के साथ नवरत्न जिम्मेदारी संभालते हैं. इस बार मामला थोड़ा अलग है. इस बार कमान कांग्रेस के दिग्गज नेता ने अपने हाथ में संभाली है. कमलनाथ उनकाे पूरा सहयोग दे रहे हैं. शिवराज को हराने के लिए सामान्य और आदिवासी गठजोड़ तैयार किया जा रहा हैय इसकी तैयारी महीनों पहले कर ली गई. दो युवाओं के जरिए यह पूरा गेम प्लान बनाया गया है. पहला नाम ब्रजेंद्र उइके और दूसरा विक्रम मस्ताल शर्मा. विक्रम मस्ताल को कमलनाथ ने कांग्रेस कई महीने पहले ज्वाइन करवा दी थी और उन्हें नर्मदा सेना का प्रभारी बनाकर पूरे नर्मदांचल में प्रचार करवाया जा रहा है.
दरअसल, विक्रम एक निजी चैनल में प्रसारित होने वाले रामायण सीरियल में बजरंगबली का किरदार निभा कर चर्चा में आए थे. वे मूल रूप से बुधनी विधानसभा के प्रसिद्ध धार्मिक तीर्थ स्थल सलकनपुर के पास इटारसी गांव के रहने वाले हैं. उनके छोटे भाई अर्जुन उर्फ निक्की शर्मा भी बुधनी विधानसभा से कांग्रेस के युवा नेता हैं. कई महत्वपूर्ण पदों पर रह चुके हैं. दूसरा आदिवासी चेहरा बृजेंद्र है. यह दिग्विजय सिंह की खोज है, जिसे राहुल गांधी की भारत जोड़ाे यात्रा के दौरान ही तैयार कर लिया गया था. बृजेंद्र ने पूरी भारत यात्रा राहुल गांधी के साथ पैदल की थी. विक्रम मस्ताल और बृजेंद्र मिलकर पूरी विधानसभा में अपने अपने वर्ग के लोगों से मिल रहे हैं.
ताकि, आदिवासी के साथ सामान्य वर्ग के वोट भी कांग्रेस पार्टी को मिल सके. अब बात करें शिवराज की तो वे इन वोट बैंक के साथ अपने सबसे बड़े वोट बैंक पिछड़ा वर्ग पर फोकस कर रहे हैं. वहीं उनके बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान ने यूथ में पैठ बनाने के लिए सालों पहले काम शुरू कर दिया था. कार्तिकेय सिंह अपने दादा प्रेम सिंह चौहान के नाम पर हर साल बड़ी खेल प्रतियोगिताएं करवाते हैं. इनकी भव्यता का इसी से अंदाजा लगाया जाता है कि इसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत दूसरे बड़े नेता शिरकत करते रहे हैं.
बुधनी विधानसभा का जातिगत समीकरण:कांग्रेस के जनरल प्लस आदिवासी प्लान को तोड़ने के लिए शिवराज सिंह और उनकी नवरत्न टीम ने जातिगत गेम प्लान बनाया है. शिवराज सिंह ने OBC वोटर पर खास फोकस कर दिया है. इसीलिए, उन्होंने जो सामाजिक बोर्ड बनाए हैं, उनमें दो बड़ी जातियों के अध्यक्ष इसी विधानसभा से जुड़े लोगों को बनाया है. इनमें पहले स्वर्णकार बोर्ड के अध्यक्ष हैं, जो कि बुधनी विधानसभा के रहटी के रहने वाले हैं. दूसरा नाम मीणा समाज के लालाराम मीणा हैं, जो कि रिटायर्ड मजिस्ट्रेट हैं और इन्हें मप्र जय मीनेष कल्याण बोर्ड का चेयरमैन बनाया है. दोनों को ही कैबीनेट मंत्री का दर्जा भी दिया गया है. इन दोनों समाज के यहां करीब 28 हजार मतदाता हैं. इसके अलावा शिवराज जिस किरार समाज से हैं, उसे भी खुद के पक्ष में पहले से ही कर रखा है. वहीं राजपूत समाज और ब्राम्हण समाज के लोगों को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया है. जबकि, कलार समाज के व्यक्ति को जिला अध्यक्ष बनाया हुआ है.
कैसा रहेगा वोटों का समीकरण:साल 2018 में शिवराज सिंह चौहान को 1 लाख 23 हजार 492 वोट मिले. वही कांग्रेस के ओबीसी नेता अरुण सुभाष चंद्र यादव को 64 हजार 493 वोट मिले. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के प्रत्याशी को 8152, बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को 1683 और निर्दलीय प्रत्याशी हेमराज पठारी को 1386 वोट मिले. इनके अलावा 10 प्रत्याशी और मैदान में थे, जो हजार के नीचे ही रहे. अब कुल मतदाताओं में सामाजिक वोटर्स की बात करें तो सबसे अधिक आदिवासी वोट 50 हजार से अधिक हैं. इनमें बारेला, गौंड कोरकू, भील शामिल है.
इसके अलावा किरार, ब्राम्हण, राजपूत, पवार, अल्पसंख्यक यानी मुस्लिम, मीणा, यादव, कीर, खंडेलवाल आदि जातियों के वोट 5 से 20 हजार प्रति जाति के अनुपात में है. गौरतलब है कि पिछली विधानसभा चुनाव के अनुसार बुधनी विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 244580 है. इनमें पुरुष मतदाता 127847 और महिला मतदाता 116724 है. जबकि अन्य मतदाताओं की संख्या 9 है.