सीहोर। नागरिकता कानून को लेकर देश के कई हिस्सों में लगातार विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं हमेशा विवादों में रहने वालीं भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञा ने सीएए को समर्थन देते हुए इन कानून के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है.
नागरिकता कानून पर सांसद साध्वी प्रज्ञा का बयान,भारत ने अतिथि देवो की संस्कृति को बढ़ाया आगे - नागरिकता कानून
सीहोर पहुंची साध्वी प्रज्ञा ने नागरिकता कानून का समर्थन किया है. वहीं यह कानून लाने के लिए पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया है.
सीहोर के अहमदपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची सांसद साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि विदेशों में अल्पसंख्यक कट मर रहे थे. यह कानून आने के बाद उन्हें बड़ी राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि नागरिकता अधिनियम देश और सभी के हित में हैं. विदेशों में हमारे जो लोग पीड़ित हैं, उन्हें बुलाकर हमने अपनी अतिथि देवो भव: की संस्क्रति को आगे बढ़ाया है.
साध्वी प्रज्ञा ने कहा कि हम भारत में उनका स्वागत करते हैं. प्रधानमंत्री मोदी गृहमंत्री अमित शाह का आभार व्यक्त करते हैं. आपने यह कानून बनाकर मानवीयता और भारतीय संस्क्रति की मिसाल पेश की है.